एक अन्य घटना में सारनाथ एक्सप्रेस में एक कांस्टेबल की अपने ही गन की गोली से हुई मौत, एक यात्री घायल
रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर समाने आई हैं। साय सरकार के मंत्री दयाल दास बघेल के स्टेशन रोड के बंगला के गार्ड रूम में तैनात आरक्षक ने अपनी एक्स केलिबर सर्विस राइफ़ल से ठुड्डी में गोली मारकर आत्महत्या कर लिया है। मृतक आरक्षक आरक्षक क्र135 रोहित सलामे ई कंपनी, प्रथम वाहिनी 02:00 बजे ड्यूटी से उतरा था मंजन करने के बाद गोली मारकर आत्महत्या किया है। मृतक एक सप्ताह पहले पच्चीस दिवस ईएल अवकाश से वापिस आया है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही हैं।
सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। कंपनी कमांडर नेहरू राम साहू, डीएसपी लाइन निलेश द्विवेदी, आरआई वैभव मिश्रा तथा गंज थाना प्रभारी आशीष यादव घटना स्थल पर पहुंचे। आरक्षक की डेड बॉडी हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है।
सारनाथ एक्सप्रेस में भूलवश कांस्टेबल के गन से चली गोली
रायपुर । आज सुबह 5.45 बजे सारनाथ एक्सप्रेस जो छपरा से दुर्ग जा रही थी, उसमे उसलापुर स्टेशन से रायपुर स्टेशन के लिए आरपीएफ़ की टीम एस्कॉर्ट कर रही थी, जिसमें 4 कांस्टेबल और एक सब इन्स्पेक्टर शामिल थे। रायपुर में S2 कोच ट्रेन से उतरते समय एक कांस्टेबल के गन से संभवतः एक्सीडेंटली गोली चल गई । यह गोली खुद उसी कांस्टेबल को लगी और यह गोली उनके शरीर से निकाल कर ऊपर कि बर्थ पर सो रहे एक पैसेंजर को भी लग गई । इस घटना से कांस्टेबल का निधन हो गया , जबकि यात्री को राम कृष्ण केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी कन्डिशन स्टैबल है । घटना के कारणों की जांच की जा रही है ।
- Log in to post comments