रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव आदर्श आचार संहिता के तहत रायपुर के चौक चौराहों में एल ए डी में चल रहे सरकारी विज्ञापन तत्काल बंद हो : मनोज सिंह ठाकुर

Under the Model Code of Conduct for Raipur South Assembly by-election, the government advertisements being run in LAD at the intersections of Raipur should be stopped immediately, Manoj Singh Thakur, Advocate, former member of Chhattisgarh Labor Welfare Board, Khabargali

रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल के पूर्व सदस्य अधिवक्ता मनोज सिंह ठाकुर ने बताया कि रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव की घोषणा हो चुकी है तथा आदर्श आचार संहिता लग चुकी है परंतु उसके बावजूद भी आदर्श आचार संहिता के नियमों को दरकिनार कर छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार लगातार रायपुर के विभिन्न चौक, चौराहों पर लगे एलइडी बोर्ड पर लगातार सरकारी विज्ञापन दिखा रही है तथा सरकारी योजनाओं एवं इसका लाभ दिखाकर मतदाताओं को प्रभावित करने का प्रयास कर रही है, कचहरी चौक, मौदाहापारा रोड तथा सभी चौराहों पर जहां-जहां एलईडी लगी हुई है वहां लगातार सरकारी विज्ञापन चलाया जा रहा है। रायपुर दक्षिण क्षेत्र के मतदाता रायपुर दक्षिण क्षेत्र के साथ-साथ पूरे शहर में भ्रमण करते हैं और हर चौक चौराहा में सरकार के द्वारा ऐसा विज्ञापन चलाया जाना आदर्श आचार संहिता का खुला उल्लंघन है। छत्तीसगढ़ सरकार को तत्काल सभी एलईडी से सरकारी विज्ञापन बंद कराना चाहिए तथा आदर्श आचरण संहिता का पालन करना चाहिए।

Category