रायपुर-दुर्ग-राजनांदगांव के 12 ठिकानों पर ईडी कीरेड, DMF घोटाले से जुड़ी जांच तेज

ED raids 12 locations in Raipur-Durg-Rajnandgaon, intensifies probe into DMF scam ed raid big News latest News khabargali

राजनांदगांव (खबरगली)  छत्तीसगढ़ में EOW/ACB की टीम ने  बड़ी कार्रवाई की है। रायपुर, राजनांदगांव, दुर्ग और धमतरी में एक साथ रेड पड़ने से कारोबारी जगत में हड़कंप मच गया है। DMF घोटालों से जुड़े मामलों में EOW और ACB ने प्रदेश के 12 जगहों में दबिश दी है। रायपुर के वॉल फोर्ट कॉलोनी में अमित कोठरी और अशोक कोठारी के फ़्लैट पर छापा मारा है, दस्तावेजों की जांच जारी है।

EOW और ACB की टीम ने राजनांदगांव के राधा कृष्ण अग्रवाल, ललित भंसाली, यश नाहटा, रोमिल नाहटा के ठिकानों पर दबिश दी है। वहीं दुर्ग में महावीर कालोनी में स्थित मनीष पारख के घर भी EOW और ACB की टीम ने छापा मारा है। मनीष पारख भिलाई में डायग्नोस्टिक सेंटर का संचालक है।

बता दें कि, राधा कृष्ण अग्रवाल कोल माइंस का कार्य करते हैं और गर्वरमेंट सप्लायर भी है। वहीं ललित भंसाली टेंट हॉउस संचालक और हवाला कारोबारी है। यश नाहटा, रोमिल नाहटा सत्यम विहार में रहते हैं और गवर्नमेंट सप्लायर है। सभी के ठिकानों पर दस्तावेजों की जारी है।

सूत्रों के अनुसार, लगभग 10 गाड़ियों में आई टीम सुबह से दस्तावेजों की जांच में जुटी हुई है। इसी तरह दुर्ग के महावीर नगर में एक कारोबारी के यहां और धमतरी जिले में भी कार्रवाई चल रही है।

अधिकारियों की टीमें फिलहाल शासकीय सप्लाई से जुड़े दस्तावेज़, बैंक रिकॉर्ड और वित्तीय लेनदेन की जांच कर रही हैं। बताया जा रहा है कि DMF घोटाले में इससे पहले भी कई बड़े अधिकारी जेल जा चुके हैं। हालांकि, अब तक ACB या EOW की ओर से इस कार्रवाई पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।


 

Category