
दल में 68 खिलाड़ी एवँ 02 अधिकारी शामिल
प्रदेश दल में सर्वाधिक खिलाड़ी कोरबा से
रायपुर (khabargali) भारतीय कलरिपयतु महासंघ के निर्देशन में केरल कलरिपयतु संघ के द्वारा 09 से 11 अगस्त 2024 को 16वीं राष्ट्रीय कलरिपयतु चैंपियनशिप 2024 का आयोजन राष्ट्रीय लक्ष्मीबाई फिजिकल एजुकेशन कॉलेज त्रिवेन्द्रम, केरल में किया जा रहा है।उक्त राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेने 70 सदस्यीय राज्य दल राज्य कलरिपयतु संघ के अध्यक्ष लखन कुमार साहू और महासचिव श्री कमलेश देवांगन के निर्देशन मे 06 अगस्त को बिलासपुर त्रिवेंद्रम सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन से रवाना होगा जिसमे 68 खिलाड़ी और 02 अधिकारी शामिल हैं।
68 खिलाड़ियों के छ ग कलारिपयात्तु दल में रायपुर से 12 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं इनमें 05 बालिका खिलाड़ी कु टिकेश्वरी साहू, कु दिव्या अग्रवाल, कु हँसा साहू, कु समिधा अग्रवाल एवँ कु तोशी पाण्डेय तथा 07 बालक खिलाड़ी राजकुमार, जागेश्वर डडसेना, विनय यादव, आर्यन पटेल, विद्या सोनी, अनुभव राय एवँ जय कुमार शामिल हैं जो राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।

रायपुर दल में कु टिकेश्वरी साहू और जागेश्वर डडसेना श्री गुजराती स्कूल एवँ जुबेसा एकेडमी के है तथा अन्य दसों खिलाड़ी विवेकानंद मार्शल आर्ट्स फिटनेस क्लब देवेन्द्र नगर के नियमित अभ्यास रत खिलाड़ी है।
ज्ञात हो कि विगत दिनों 06 से 08 जुलाई 2024 को कुसमुंडा कोरबा में आयोजित तृतीय राज्य स्तरीय कलरिपयतु चैंपियनशिप में प्रदर्शन के आधार पर अलग अलग इवेन्ट में राज्य दल चुना गया हैं। राष्ट्रीय प्रतियोगिता सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर तीन आयु वर्ग में आयोजित होगी जिसमें चुवादुकल (फ्री हैंड डेमोंस्ट्रेशन), मैपयट्टू, डंडा फाइट, तलवार ढाल, फ्लेक्सिबल तलवार, हाई किक इवेंट एवं फाइट इवेंट में प्रतिभागी भाग लेंगे।
छत्तीसगढ़ कलरिपयतु एसोसिएशन के सचिव कमलेश देवांगन ने जिला कलारिपयात्तु संघ के अध्यक्ष अनीस मेमन के हवाले से आगे बताया कि कलरिपयतु खेल, खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय भारत सरकार से मान्यता प्राप्त है तथा 38 वीं राष्ट्रीय खेल एवं खेलो इंडिया यूथ गेम्स में शामिल है 16वीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन खेलो इंडिया यूथ गेम्स एवं 38 वीं राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड के लिए चयन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि 37वे राष्ट्रीय खेल गोआ में छ ग के कलारिपयात्तु खिलाड़ियों ने 01 स्वर्ण, 01 रजत सहित कुल 10 पदक जीतकर राज्य को गौरवान्वित किया
- Log in to post comments