रायपुर के लाखे नगर चौक का सौंदर्यीकरण जल्द, पहाड़ी मैना लगेगी मूर्ति

Raipur's Lakhe Nagar Chowk will be beautified soon, Pahari Myna statue will be installed  cg news latest news cg big news hindi news cg latest news khabaargali

रायपुर (khabargali)  नगर निगम रायपुर शहर के मुख्य मार्गो के चौक - चौराहों को उद्योग समूहों और व्यवसायिक संस्थाओं के सीएसआर मद से संवार रहा है। जोन 5 के लाखेनगर चौक का सौंदर्यीकरण सन एंड सन ज्वेलर्स के सहयोग से सीएसआर मद के अंतर्गत किया जा रहा है।

जहां पहाड़ी मैना की प्रतिकृति बनाकर चौराहे को शीघ्र संवारने की तैयारी की जा रही है। निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने निरीक्षण कर चौराहे के सौंदर्यीकरण के ड्राइंग डिजाइन का अवलोकन किया।

निगम के अधिकारियों को सौंदर्यीकरण का कार्य सतत मॉनिटरिंग कर शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश दिए । इसी तरह से जीई मार्ग, विधानसभा रोड, व्हीआईपी रोड, एक्सप्रेस वे का भी सौंदर्यीकरण प्रगतिरत है।

Category