रायपुर (khabargali) नगर निगम रायपुर शहर के मुख्य मार्गो के चौक - चौराहों को उद्योग समूहों और व्यवसायिक संस्थाओं के सीएसआर मद से संवार रहा है। जोन 5 के लाखेनगर चौक का सौंदर्यीकरण सन एंड सन ज्वेलर्स के सहयोग से सीएसआर मद के अंतर्गत किया जा रहा है।
जहां पहाड़ी मैना की प्रतिकृति बनाकर चौराहे को शीघ्र संवारने की तैयारी की जा रही है। निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने निरीक्षण कर चौराहे के सौंदर्यीकरण के ड्राइंग डिजाइन का अवलोकन किया।