रायपुर के पांच थानेदारों का तबादला

Transfer of five Thanedars of Raipur, Mahesh Dhruv from Protected Center to Maudhapara, Police Control Room in-charge from Lalman Sao Mouhdapara, Dipesh Jaiswal from Protected Center to Police Station in-charge Muzgahan, Vijay Thakur from Muzgahan to Police Station in-charge Ajak and Krishnachand Sidar from Ajak to Traffic Station, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) पुलिस महकमे में शहर के पांच थानेदारों का तबादला हुआ है। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने आज आदेश जारी करते हुए प्रशासनिक दृष्टिकोण से तत्काल आदेशित जगहों पर पदभार ग्रहण करते हुए काम शुरू करने कहा है। जारी आदेश के मुताबिक महेश धु्रव रक्षित केन्द्र से मौदहापारा,लालमन साव मौहदापारा से पुलिस नियंत्रण कक्ष प्रभारी,दीपेश जायसवाल रक्षित केन्द्र से थाना प्रभारी मुजगहन,विजय ठाकुर मुजगहन से थाना प्रभारी अजाक व कृष्णचंद सिदार अजाक से यातायात थाने भेजे गए हैं।

Category