रायपुर को रायपुर को डबल कोर्ट बैडमिंटन हॉल की नई सौगात

Double Court Badminton Hall, Government Nagarjuna Post Graduate College of Science, Vivek Dewangan, IAS Officer, Chairman, Ruler Electricity Corporation, Dr. P. C. Choubey, Dr. Ramanand Yadu, Dr. B. G. Sharma, Pradeep Fellows, Chief Program Manager, Chhattisgarh, Rajendra Singh, Dy.  Manager, Nawazish Sultan,khabargali

रायपुर (khabargali) शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय, रायपुर की 75 वर्ष की हीरक जयंती में आयोजित कार्यक्रम में आज अंतरराष्ट्रीय स्तर के डबल कोर्ट बैडमिंटन हॉल का भूमि पूजन महाविद्यालय के परिसर में किया गया। रायपुर को अंतरराष्ट्रीय स्तर के डबल कोर्ट बैडमिंटन हॉल की सौगात मिलने जा रही है इस आयोजन के मुख्य अतिथि विवेक देवांगन (आईएएस अधिकारी) अध्यक्ष ,रूलर इलेक्ट्रिसिटी कॉरपोरेशन ने आज भूमि पूजन के उपरांत कहा कि प्री ओलंपिक के मैच इस मैदान पर खेले जाएंगे और भाग लेने वाले ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए रहने ,ठहरने ,खाने की व्यवस्था उसमें होगी. एक कोचिंग सेंटर भी महाविद्यालय परिसर में प्रारंभ किया जाएगा. साथ ही इनक्यूबेशन सेंटर की भी स्थापना यहां की जाएगी.  महाविद्यालय खिलाड़ियों के लिए जो भी प्रस्ताव भेजेगा उसे हम स्वीकृत करेंगे और छात्र हित में यह कार्य निरंतर जारी रहेगा।

Double Court Badminton Hall, Government Nagarjuna Post Graduate College of Science, Vivek Dewangan, IAS Officer, Chairman, Ruler Electricity Corporation, Dr. P. C. Choubey, Dr. Ramanand Yadu, Dr. B. G. Sharma, Pradeep Fellows, Chief Program Manager, Chhattisgarh, Rajendra Singh, Dy.  Manager, Nawazish Sultan,khabargali

यह आयोजन रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कारपोरेशन ,नई दिल्ली एवं शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय के क्रीड़ा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में किया गया है. बैडमिंटन कोर्ट महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ, आसपास के शैक्षणिक संस्थानों तथा प्रदेश के ग्रामीण छात्र छात्राओं एवं खिलाड़ियों के लिए बेहतर अवसर प्रदान करेगा.

 इस आयोजन में डॉ पी सी चौबे, डा रामानंद यदु ,डॉ बी जी शर्मा , प्रदीप फैलोस, मुख्य प्रोग्राम प्रबंधक, छत्तीसगढ़ , राजेंद्र सिंह, डिप्टी मैनेजर , नवाजिश सुल्तान, प्रोजेक्ट इंजीनियर एवं महाविद्यालय के अन्य अधिकारी , प्राध्यापक तथा छात्र छात्राएं एवं खिलाड़ी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। महाविद्यालय के प्राचार्य ने इस अवसर पर कहा कि बैडमिंटन कोर्ट बनने से छात्र छात्राओं को इस खेल में अपना भविष्य बनाने का अवसर मिलेगा.

Double Court Badminton Hall, Government Nagarjuna Post Graduate College of Science, Vivek Dewangan, IAS Officer, Chairman, Ruler Electricity Corporation, Dr. P. C. Choubey, Dr. Ramanand Yadu, Dr. B. G. Sharma, Pradeep Fellows, Chief Program Manager, Chhattisgarh, Rajendra Singh, Dy.  Manager, Nawazish Sultan,khabargali

 

Category