रायपुर माना तूता में बनेगी फिल्म सिटी, मिलेगी ये सुविधाएँ

रायपुर माना तूता में बनेगी फिल्म सिटी, मिलेगी ये सुविधाएँ खबरगली Film city to be built in Raipur Mana Tuta, these facilities will be availablecg news hindi news cg big news latest news cg hindi news khabargali

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड को केंद्र सरकार से एक बड़ी सौगात मिली है। केंद्र सरकार ने स्पेशल असिस्टेंट टू स्टेटस फॉर कैपिटल इन्वेस्टमेंट 2024 -25 के तहत राज्य की दो महत्वपूर्ण पर्यटन परियोजनाओं के लिए लगभग 148 करोड़ की राशि स्वीकृत की है। 

फिल्म सिटी और कन्वेंशन सेंटर को मंजूरी

केंद्र सरकार से स्वीकृत लगभग 148 करोड़ की राशि में से 95.79 करोड़ रुपए की लागत से रायपुर के माना तूता में चित्रोत्पला फिल्म सिटी का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही 51.57 करोड रुपए की लागत से जनजाति और सांस्कृतिक कन्वेंशन सेंटर का निर्माण भी होगा, जो पर्यटन की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. स्थानीय और बाहर के फिल्म निर्माताओं व निर्देशकों के साथ ही इसका फायदा कलाकारों को भी मिलेगा. इस फिल्म सिटी में प्री प्रोडक्शन और पोस्ट प्रोडक्शन भी होगा.

नवा रायपुर के फिल्म सिटी में कई तरह के सेट्स होंगे, जिसमें टेंपरेरी और परमानेंट सेट्स शामिल हैं। गांव और शहर के सेट्स रहेंगे. स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल, जेल, फूड कोर्ट और रेस्टोरेंट जैसी तमाम जगह भी फिल्म सिटी में बनाई जाएगी। इसके साथ ही तालाब और गार्डन के सेट भी रहेंगे. इनडोर शूटिंग में गैलरी, आर्टिफिशियल तालाब, पर्वत और घाट का निर्माण भी किया जाएगा। प्री प्रोडक्शन और पोस्ट प्रोडक्शन के लिए कई बिल्डिंग बनाई जाएगी. बच्चों के लिए स्लो वर्ड और टॉय म्यूजियम भी बनेंगे।

नवा रायपुर के फिल्म सिटी में कई तरह के सेट्स होंगे, जिसमें टेंपरेरी और परमानेंट सेट्स शामिल हैं। गांव और शहर के सेट्स रहेंगे. स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल, जेल, फूड कोर्ट और रेस्टोरेंट जैसी तमाम जगह भी फिल्म सिटी में बनाई जाएगी. इसके साथ ही तालाब और गार्डन के सेट भी रहेंगे. इनडोर शूटिंग में गैलरी, आर्टिफिशियल तालाब, पर्वत और घाट का निर्माण भी किया जाएगा. प्री प्रोडक्शन और पोस्ट प्रोडक्शन के लिए कई बिल्डिंग बनाई जाएगी. बच्चों के लिए स्लो वर्ड और टॉय म्यूजियम भी बनेंगे।

Category