
रायपुर (khabargali) माना इलाके में बड़ी चोरी हो गई। कॉस्मेटिक और मेडिकल की होलसेल दुकान से 27 लाख रुपए चोरी हो गए। इसमें न दुकान का ताला टूटा और न कोई सेंधमारी हुई। चौंकाने वाली बात है कि रात में दुकान में जिस ताले को लगाया था, उसकी चाबी नहीं मिली। कारोबारी ने चोरी की आशंका में रात में ही पुराने ताले को निकालकर नया ताला लगाया था। इसके बाद निश्चिंत होकर घर में सो गया। दूसरे दिन दुकान पहुंचकर ताला खोला, तो दराज टूटे मिले और 27 लाख रुपए नहीं थे। इसकी शिकायत पर माना पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। चोर की तलाश में रायपुर पुलिस ने सक्ती में देर रात संदिग्ध के घर छापा मारा। मौके पर रकम बरामद हो गई, लेकिन आरोपी फरार हो गया था।
पुलिस के मुताबिक संजय आहुजा की डूमरतराई के औषधी वाटिका में संजय एजेंसी के नाम से होलसेल का कारोबार है। यहां कॉस्मेटिक और दवाई का कारोबार होता है। मंगलवार की रात करीब 8.30 बजे संजय और उनके कर्मचारी दुकान में ताला लगाकर अपने घर तेलीबांधा पहुंचे। दुकान के ताले की चाबी एक्सयूवी कार के भीतर रख दी। कार पोर्च में खड़ी करके उसकी चाबी बोर्ड में रखकर भीतर चले गए। इसके बाद रात करीब 10.30 बजे संजय को उनके पिता गुरुमुख दास आहुजा ने घर का मेनगेट लॉक करने कहा। वह कमरे से बाहर निकला, तो घर के बोर्ड में रखी एक्सयूवी कार की चाबी नहीं थी। इसके बाद संजय ने कार में झांक कर देखा, तो दुकान की चाबी भी नहीं थी।
रायपुर शहर के जीई रोड से लगे एक बड़े इलेक्ट्रानिक्स शोरूम में नकाबपोश चोर ने धावा बोला। पहले दोपहिया चुराई। इसके बाद उसी आधी रात शोरूम पहुंचा। छत में बने शीशे के ग्लास को तोड़कर भीतर घुसा। शोरूम से 11 लाख से अधिक के मोबाइल, घड़ी व अन्य सामान लेकर फरार हो गया। चोरी की घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई है। इसके आधार पर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, जीई रोड स्थित रिलायंस डिजिटल शोरूम में रात करीब 1.30 बजे अज्ञात चोर ने फर्स्ट फ्लोर के साइड में लगे शीशे को तोड़कर भीतर प्रवेश किया। उसने अपने चेहरे पर नकाब लगा रखा था। कुछ देर इधर-उधर घूमने के बाद वह शोरूम के एप्पल मोबाइल के सेक्शन में गया। वहां अलमारी का लॉक तोड़कर उसमें रखे एप्पल के 17 आईफोन, एप्पल की घड़ी, एयरपॉड चुराकर ले गया। आरोपी करीब 20 मिनट तक शोरूम में रहा। इसके बाद वापस उसी रास्ते से भाग निकला। चोरी किया गए सामान की कीमत 11 लाख से अधिक बताई गई है।
- Log in to post comments