iPhones worth 11 lakhs stolen cg news cg big news crime news cg hindi news khabargali

रायपुर (khabargali) माना इलाके में बड़ी चोरी हो गई। कॉस्मेटिक और मेडिकल की होलसेल दुकान से 27 लाख रुपए चोरी हो गए। इसमें न दुकान का ताला टूटा और न कोई सेंधमारी हुई। चौंकाने वाली बात है कि रात में दुकान में जिस ताले को लगाया था, उसकी चाबी नहीं मिली। कारोबारी ने चोरी की आशंका में रात में ही पुराने ताले को निकालकर नया ताला लगाया था। इसके बाद निश्चिंत होकर घर में सो गया। दूसरे दिन दुकान पहुंचकर ताला खोला, तो दराज टूटे मिले और 27 लाख रुपए नहीं थे। इसकी शिकायत पर माना पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। चोर की तलाश में रायपुर पुलिस ने सक्ती में देर रात संदिग्ध के घर छापा मारा। मौके प