रायपुर में 7 किलो गौ मांस के साथ पकड़ी गई महिला, स्थानीय गौ सेवकों ने की शिकायत...

Woman caught with 7 kg cow meat in Raipur, local cow servants complained latest news Hindi news khabargali

रायपुर (khabargali) रायपुर के गुढ़ियारी थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां खाल बाड़ा में एक महिला के पास गौ मांस रखे होने की सुचना मिली थी। इसके बाद स्थानीय गौ सेवकों ने पुलिस से इस मामले की शिकायत की।

गौ सेवको की शिकायत के बाद पुलिस की टीम जब जांच के लिए खाल बाड़ा पहुंची तो उनके भी होश उड़ गए।पुलिस की टीम ने महिला को गौ मांस के साथ हिरासत में लिया है और थाने लाकर उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस ने महिला के पास से लगभग 7 किलो गौ मांस जब्त किया है।

Category