
रायपुर (khabargali) रायपुर में कोरोना का पहला मरीज मिल गया है। मरीज का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है। केरल व दूसरे राज्यों में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 22 मई को पं. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में डीन चेस्ट, माइक्रो बायोलॉजी, मेडिसिन व क्रिटिकल केयर विभाग के डॉक्टरों की बैठक भी लेंगे, ताकि किसी भी विषम परिस्थितियों से निपटा जा सके। केंद्र सरकार से फिलहाल कोरोना को लेकर कोई गाइडलाइन नहीं आई है, लेकिन तैयारी रखने व सतर्क रहने को कहा गया है।
राजधानी में दो दिन पहले एक मरीज को कोरोना की पुष्टि हुई है। डॉक्टरों के अनुसार, अगर 4 से 5 दिन लगातार बुखार आ रहा है, गले में खराश, खांसी है, सांस लेने में तकलीफ हो रही है, शरीर में दर्द व थकान है या ऑक्सीजन लेवल गिर रहा है तो तत्काल कोरोना जांच की जरूरत है।
नेहरू मेडिकल कॉलेज में यह जांच फ्री होती है और जांच के लिए पर्याप्त आरटीपीसीआर किट भी उपलब्ध है। आंबेडकर अस्पताल के चेस्ट व मेडिसिन विभाग में ऐसे केस आए हैं, जिनके लक्षण बिल्कुल कोरोना की तरह है। चेस्ट सीटी में फेफड़े में धब्बे भी दिख रहे हैं, लेकिन जांच में रिपोर्ट नेगेटिव आ रही है। डॉक्टरों का कहना है कि यह वायरल निमोनिया है।
- Log in to post comments