रायपुर में पुलिस की बड़ा एक्शन, देर रात चेकिंग, 14 क्लब-रेस्टोरेंट और बार का लाइसेंस रद्द करने की तैयारी  

Big police action in Raipur, late night checking, preparation to cancel license of 14 clubs-restaurants and bars, Raipur SSP Dr. Lal Umed Singh, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (खबरगली) राजधानी रायपुर में पुलिस ने देर रात नियमों का उल्लंघन करने वाले क्लब, रेस्टोरेंट और ढाबों पर बड़ा अभियान चलाया। इस दौरान 7 क्लब और 7 रेस्टोरेंट-ढाबों में निर्धारित समयावधि के बाद भी शराब परोसी जा रही थी। पुलिस ने सभी प्रतिष्ठानों के खिलाफ पंचनामा तैयार कर कलेक्टर और नगर निगम को लाइसेंस रद्द करने का प्रस्ताव भेजा है। जल्द ही इन जगहों पर ताले लग सकते हैं।

देर रात चला चेकिंग अभियान

रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया कि गुरुवार देर रात अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 15 से ज्यादा टीमों ने एक साथ छापेमारी की। टीमों ने क्लब, ढाबा, रेस्टोरेंट और होटलों की अचानक चेकिंग की, जहां निर्धारित समय के बाद भी शराब परोसे जाने का मामला सामने आया।

इन क्लब और बार पर कार्रवाई

चेकिंग के दौरान हाइपर क्लब तेलीबांधा, जोक पब शीतल इंटरनेशनल तेलीबांधा, मोका बार एंड रेस्टोरेंट, होटल क्लेरेंस, सिमर्स बार, आईपी क्लब नवा रायपुर और पियानो क्लब शैमरॉक जॉर्डन में नियमों का उल्लंघन पाया गया। यहां देर रात ग्राहकों को अवैध रूप से शराब परोसी जा रही थी। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ पंचनामा तैयार कर कलेक्टर को आबकारी लाइसेंस रद्द करने के लिए पत्र भेजा है।

रेस्टोरेंट और ढाबों पर भी शिकंजा

इसी तरह एमपी किचन जोरा तेलीबांधा, शेफ किचन मरीन ड्राइव, स्नो बेरी आइसलैंड मरीन ड्राइव, कैफे केपवाइस मरीन ड्राइव, ढाबा शाबा विधानसभा, प्रिंस ढाबा विधानसभा और राजू ढाबा विधानसभा में भी देर रात तक संचालन और शराब परोसने की शिकायतें मिलीं। इन पर भी लाइसेंस और गुमास्ता रद्द करने की कार्रवाई के लिए नगर निगम आयुक्त को प्रतिवेदन भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि आगामी दिनों में भी ऐसे आकस्मिक निरीक्षण जारी रहेंगे ताकि नियमों का सख्ती से पालन हो सके।

Category