रायपुर में रात 3 बजे दवा कारोबारी के घर डकैती

Drug dealer's house robbery, Rajdhani Raipur, Dinesh Kumar Sahu, Tikrapara police station area, Devpuri Sai Vatika Colony, robbery, thief, Chhattisgarh, Khabargali

हथियारबंद बदमाशों ने परिवार के सदस्यों को बंधक बना 10 लाख के नगदी ,गहने और स्कूटर लुटे

Drug dealer's house robbery, Rajdhani Raipur, Dinesh Kumar Sahu, Tikrapara police station area, Devpuri Sai Vatika Colony, robbery, thief, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) राजधानी रायपुर के टिकरापारा इलाके में बड़ी डकैती की खबर आ रही है। खबरों के अनुसार देर रात राजधानी के साईं वाटिका कालोनी में एक दवा कारोबारी और उसके परिवार को बंधक बनाकर घर की आलमारियों को खुलवा कर डकैतों ने घटना को अंजाम दिया। डकैतों ने हाथ में रॉड और धारदार हथियार भी ले रखे थे। परिवार डरकर चुप हो गया और शातिर डकैत 10 लाख से अधिक के जेवर और दिनेश साहू का स्कूटर लेकर भागे हैं ।

घटना की जानकारी सुबह होने पर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस के आला अधिकारी मामले की पड़ताल में जुटे हैं। फिलहाल वारदात के करीब 12 घंटे बीत जाने के बाद भी आरोपियों का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है। हाईवे से करीब होने की वजह से इस कांड को अंजाम देने वाले डकैतों का शहर छोड़कर भाग जाने का अंदेशा भी जताया जा रहा है।

Drug dealer's house robbery, Rajdhani Raipur, Dinesh Kumar Sahu, Tikrapara police station area, Devpuri Sai Vatika Colony, robbery, thief, Chhattisgarh, Khabargali

जानकारी के अनुसार दवा कारोबारी दिनेश कुमार साहू रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र के देवपुरी साईं वाटिका कॉलोनी में अपने पत्‍नी और एक बेटे के साथ रहते हैं। रविवार देररात तीन बजे के आसपास दवा कारोबारी के मकान में अज्ञात 6 से 7 की संख्या में डकैत घुस आए। इसके बाद दवा कारोबारी दिनेश साहू और उसकी पत्नी को बंधक बनाकर घर के आभूषण और नगद रकम ले भागे। पीड़ित परिवार ने सुबह टिकरापारा थाना में इस घटना की जानकारी दी।

जानकारी मिलते ही तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर प्रशांत अग्रवाल, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक क्राइम अभिषेक माहेश्वरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायपुर पश्चिम आकाश राव गिरिपुंजे समेत थाना प्रभारी व समस्त अधिकारी घटनास्थल पहुंचे। पुलिस इस घटना की जांच में जुट गई है। पुलिस ने डकैती की घटना में सुराग तलाशन डाग स्क्वाड और फ़िंगर प्रिंट एक्स्पर्ट को भी बुलाया है।

बताया जा रहा है कि चोरी की गई सामग्री में नए-पुराने जेवर और कुछ नगद रकम है। पुलिस इस मामले में पीड़ित परिवार से पूछताछ कर रही है। पीड़ित दिनेश कुमार साहू मेडिकल सामानों का सप्लायर है। पीड़ित के परिवार में पत्नी और एक बेटा हैं।

कॉलोनी में खौफ का माहौल

इस घटना के बाद अब साईं वाटिका कॉलोनी में रहने वाले दूसरे परिवारों में भी डर का माहौल है । साईं वाटिका कॉलोनी में 100 से अधिक परिवार रहते हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस तरह की घटना पहले कभी नहीं हुई। कॉलोनी के एक बड़ी हिस्से में कोई CCTV भी नहीं लगा है। कई जगहों से बाउंड्री भी टूटी हुई है। इस वजह से अब यहां सुरक्षा एक बड़ा मसला बन चुकी है।