रायपुर राजीव भवन में ED की रेड, दो -अफसर पहुंचे कांग्रेस भवन…

रायपुर राजीव भवन में ED की रेड, दो -अफसर पहुंचे कांग्रेस भवन… खबरगली ED raid in Raipur Rajiv Bhawan, two officers reached Congress Bhawan… Khabargali cg news cg big news hindi news latest news khabargali

रायपुर (khabargali) राजधानी रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ कांग्रेस के मुख्यालय राजीव भवन में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की टीम ने दबिश दी है। दो अफसर यहां पहुंचे हैं। 

बताया जा रहा है कि दोनों अफसर सुकमा और कोंटा के राजीव भवन के निर्माण को लेकर पूछताछ करने के लिए आए हैं। कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री को पूछताछ के बुलाया है। इधर कांग्रेस के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।

Category