रायपुर रेलवे स्टेशन बनेगा हाईटेक, यात्रियों को मिलेगी नई सुविधाएं…

रायपुर रेलवे स्टेशन बनेगा हाईटेक, यात्रियों को मिलेगी नई सुविधाएं… खबरगली Raipur railway station will become hi-tech, passengers will get new facilities cg news cg big news latest news raipur news khabargali

रायपुर (khabargali) राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन को हाईटेक बनाने का काम तेजी से शुरू हो चुका है। स्टेशन में कुल 21 एस्केलेटर और 42 लिफ्ट लगाई जाएंगी, जिससे यात्रियों को यात्रा में अधिक सहूलत मिल सकेगी। स्टेशन के सामने सिरे को तोड़ने से पहले स्टेशन के मुख्य द्वार के पास पहले एक्सीलेटर लगाने का काम किया जा रहा है, ताकि यात्रियों को कोई परेशानी न हो. यह कार्य अप्रैल महीने से पूरी तरह से चालू हो जाएगा। 

पुराने ढांचे को तोड़ने से पहले यात्रियों के लिए नए फुटओवर ब्रिज पर एस्केलेटर की सुविधा दी जाएगी. नया प्लान यह सुनिश्चित करेगा कि एफओबी को नहीं तोड़ा जाएगा, बल्कि यात्री सीधे एस्केलेटर से गुढ़ियारी साइड के प्लेटफार्म तक पहुंच सकेंगे.

रायपुर रेलवे स्टेशन पर रोजाना करीब 50 हजार यात्रियों का आवागमन हो रहा है, जिससे यह स्पष्ट है कि स्टेशन की सुविधाएं अभी अपर्याप्त हैं. वर्तमान में सबसे ज्यादा भीड़ स्टेशन के सेंट्रल एफओबी पर होती है. लेकिन जब एक नया और चौड़ा एफओबी वीआईपी गेट के पास तैयार होगा, तो स्टेशन के पांचों एफओबी से यात्रियों को आसानी से आने-जाने की सुविधा मिलेगी.

आने वाले दो सालों में रायपुर रेलवे स्टेशन की पूरी तस्वीर बदल जाएगी. तेलघानी नाका और आरपीएफ कॉलोनी से होकर चौड़ी सड़कें बनाई जाएंगी, और रेलवे कैम्पस में आरपीएफ और जीआरपी थाने की स्थापना भी की जाएगी। 

Category