रायपुर आ रही इंडिगो फ्लाइट में आई खराबी, टेक्निकल इश्यू के कारण भुवनेश्वर डायवर्ट

Raipur-bound IndiGo flight develops snag, diverted to Bhubaneswar due to technical issue hindi News latest News big News khabargali

रायपुर (खबरगली)  रायपुर एयरपोर्ट में दिल्ली से रायपुर लैंड होने वाली फ्लाइट को अचानक टेक्निकल इश्यू के कारण भुवनेश्वर डायवर्ट कर दिया गया है। बताया जा रहा है 20 नवंबर की सुबह एयरपोर्ट में तकनीकी समस्या हुई। जिसके चलते फ्लाइट डायवर्ट की गई है।

जानकारी के अनुसार, सुबह 9:15 बजे रवाना होने वाली फ्लाइट नंबर 6E6476 को तकनीकी दिक्कतों के चलते रायपुर में लैंडिंग की अनुमति नहीं मिल सकी और उसे भुवनेश्वर भेज दिया गया। विमान के समय पर न पहुंचने से रायपुर से दिल्ली जाने वाले यात्री काफी परेशान हो रहे हैं। कई यात्रियों की कनेक्टिंग फ्लाइट्स और काम के शेड्यूल पर इसका असर पड़ा है।

यही विमान रायपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाला था, जिससे आगे की शेड्यूल पूरी तरह प्रभावित हो गया। एयरपोर्ट अधिकारियों का कहना है कि तकनीकी जांच पूरी होने के बाद फ्लाइट को रायपुर लाने और आगे दिल्ली के लिए रवाना करने की तैयारी की जा रही है। हालांकि, अभी उड़ान के नए समय की आधिकारिक पुष्ट‍ि नहीं की गई है। बार-बार हो रही ऐसी तकनीकी दिक्कतों से यात्रियों में नाराजगी भी बढ़ रही है।

Category