गृहमंत्री को चुनौती, SP-TI के घर घुसने की दी थी धमकी
रायपुर (खबरगली) राष्ट्रीय क्षत्रिय करणी सेना के संस्थापक एवं अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत बुधवार को रायपुर पहुंचे और मौदहापारा थाने में अपनी गिरफ्तारी दी। उन पर हाल ही में सोशल मीडिया लाइव के दौरान रायपुर पुलिस और एसएसपी को खुलेआम धमकी देने का मामला दर्ज किया गया था। यह विवाद उस समय गहराया जब पुलिस ने सूदखोरी, रंगदारी और दहशत फैलाने के आरोपों में आरोपी वीरेंद्र सिंह तोमर को गिरफ्तार किया।
धमकी भरे वीडियो के बाद दर्ज हुई FIR
वीरेंद्र तोमर की गिरफ्तारी के बाद डॉ. राज शेखावत ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर रायपुर पुलिस के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कार्रवाई में शामिल पुलिसकर्मियों और यहां तक कि रायपुर एसएसपी के घर तक पहुंचने की धमकी दी थी। उनके इस बयान के बाद मौदहापारा थाने में थानेदार योगेश कश्यप द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई।
शिकायत में निम्न आरोप शामिल थे
आपराधिक धमकी, लोकसेवक को धमकाना, सम्मान को ठेस पहुंचाना
शखावत के रायपुर पहुंचते ही पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी की औपचारिक प्रक्रिया पूरी की और बाद में थाने से ही जमानत दे दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि 7 दिसंबर का आंदोलन अपने निर्धारित समय पर ही होगा।
कौन है वीरेंद्र सिंह तोमर?
वीरेंद्र तोमर, जिसे लेकर विवाद शुरू हुआ, उस पर कई गंभीर मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार— वह सूदखोरी का धंधा करता था। जरूरतमंदों को ऊंचे ब्याज़ पर रकम देता था। फिर पैसे न लौटाने पर धमकी, मारपीट और वसूली की घटनाएँ सामने आईं। उस पर रंगदारी, धमकी, सूदखोरी और आर्म्स एक्ट के भी मामले दर्ज हैं। तेलीबांधा और पुरानी बस्ती थाने में केस दर्ज होने के बाद वह महीनों से फरार था। पुलिस टीम ने उसकी तलाश में एमपी, यूपी और हरियाणा तक दबिश दी। कई दिनों तक मोबाइल लोकेशन और टॉवर डंप की जांच करने के बाद ग्वालियर में उसे घेराबंदी करके पकड़ा गया।
- Log in to post comments