रायपुर से एक और नई उड़ान हो रही शुरू, स्टार एयर ने शुरू की तैयारी

रायपुर से एक और नई उड़ान हो रही शुरू, स्टार एयर ने शुरू की तैयारी खबरगली Another new flight is starting from Raipur, Star Air started preparations  cg news cg big news cg hindi news cg latest news cg big news khabargali

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़वासियों को 2 फरवरी से झारसुगड़ा के लिए फ्लाइट मिलेगी।  विमानन कंपनी स्टार एयर ने नई उड़ान की तैयारियां कर ली हैं।  स्टार एयर ने दो दिसम्बर को अपने फेसबुक पोस्ट में रायपुर उड़ान शुरू करने की घोषणा की थी। कंपनी की ऑपरेशन और कॉमर्शियल टीम ने बीएसएस एयरपोर्ट झारसुगड़ा एवं स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर का दौरा कर यहां उपलब्ध सुविधाओं और सेवाओं की जानकारी ली थी। 

इसके बाद कंपनी ने डीजीसीए से नए गंतव्यों के एप्रूवल मिलने के बाद टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी हैदराबाद को झारसुगड़ा से जोड़ने के साथ ही झारसुगड़ा को रायपुर से जोड़ने के लिए उड़ान का संचालन करेगी। 

भारत सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी योजना (आरसीएस) के तहत संजय घोडावत समूह की एविएशन शाखा स्टार एयर की नजर देश के टियर टू और टियर थ्री शहरों पर है। 

Category