रंगारंग वार्षिकोत्सव 'प्रगति ' कलाओं का दर्पण 2022

School in Shri Balaji Vidya Mandir, colorful annual festival, mirror of progress arts 2022, Late Mrs. J.Sheshu Rao, B. Ramesh, K. Ramakrishna and Vice President of the organization, T.Srinivasa Reddy, Secretary, K.S.  Acharyulu, Joint Secretary, M Srinivasa Rao, Treasurer, K Mohan Naidu, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

श्री बालाजी विद्या मंदिर में शाला का वार्षिकोत्सव प्रारंभ

School in Shri Balaji Vidya Mandir, colorful annual festival, mirror of progress arts 2022, Late Mrs. J.Sheshu Rao, B. Ramesh, K. Ramakrishna and Vice President of the organization, T.Srinivasa Reddy, Secretary, K.S.  Acharyulu, Joint Secretary, M Srinivasa Rao, Treasurer, K Mohan Naidu, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) श्री बालाजी विद्या मंदिर में शाला का वार्षिकोत्सव 'प्रगति' कलाओं का दर्पण 2022 दो सोपानों में आयोजित किया जा रहा है। प्रथम सोपान में शाला की संस्थापक प्राचार्या स्व.श्रीमती जे.शेषु राव के के जन्मदिन को समर्पित रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ दीपकुंजिका प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रमों की श्रृंखला में कक्षा नर्सरी से दूसरी तक के नौनिहालों द्वारा चित्ताकर्षक नृत्यों की प्रस्तुति दी गयी। स्वागत गीत, हॉलीवुड आई एम लाइटर, बॉलीवुड नृत्य, डांस का भूत चढ़िया,पुराने गीतों के रीमिक्स एवं देशभक्ति गीत,पाश्चात्य एकल नृत्य,राज्य गीत,पारंपरिक सुवा नृत्य पर छात्र छात्राओं ने प्रभारी शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में अपना हुनर दिखाया और प्रस्तुति दी। श्री बालाजी विद्या मंदिर के इतिहास मद पहली बार पालकों को अपने नृत्य, गायन और फैशन शो जैसे कला का प्रदर्शन करने हेतु मंच प्रदान किया गया। उनके लाजवाब प्रदर्शन को देख सभी उपस्थित अभिभावक , छात्र एवं शिक्षकगण अभिभूत हो उठे।

School in Shri Balaji Vidya Mandir, colorful annual festival, mirror of progress arts 2022, Late Mrs. J.Sheshu Rao, B. Ramesh, K. Ramakrishna and Vice President of the organization, T.Srinivasa Reddy, Secretary, K.S.  Acharyulu, Joint Secretary, M Srinivasa Rao, Treasurer, K Mohan Naidu, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री जी स्वामी (अद्यक्ष AAR) ( आमंत्रित सदस्य)श्री बी रमेश, के रामकृष्ण एवम संस्था के उपाध्यक्ष-1 श्री टी.श्रीनिवास रेड्डी,सचिव श्री के.एस. आचार्युलू, संयुक्त सचिव श्री एम श्रीनिवास राव, कोषाध्यक्ष श्री के मोहन नायडू, कार्यकारिणी सदस्यों में सर्वश्री के .विजय कुमार, एल रूबेश राव,बी वी एस राजकुमार, बी रोहित ,सह सदस्य सर्वश्री जी.नागेश,टी.सुरेश कुमार एवं शाला की प्राचार्या डॉ फ्रेंनी जयप्रकाश, उपप्राचार्या श्रीमती मौसमी भट्टाचार्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन मास्टर अनुज वशिष्ठ कक्षा चौथी एवं शैलेन्द्र वर्मा द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन कीर्तना यादव द्वारा किया गया।

Related Articles