
वकील के चोरी हुए फोन से कॉल, मुंबई पुलिस ने फैजान से दो घंटे की पूछताछ
रायपुर(Khabargali) बॉलीवुड ऐक्टर्स को धमकी मिलने का सिलसिला जारी है। धमकी मिलने का सिलसिला जारी है। सलमान खान के बाद अब शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिली है और उनसे 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। बांद्रा पुलिस ने शाहरुख खान को धमकी देने वाले अज्ञात कॉलर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 308 (4) (जान से मारने या गंभीर चोट पहुंचाने की धमकी देकर जबरन वसूली) और 351(3)(4) (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले में मुंबई पुलिस ने रायपुर आकर पंडरी थाना क्षेत्र में रहने वाले वकील फैजान खान से पूछताछ की है तथा उन्हें नोटिस दिया है। अभिनेता को फैजान के नाम पर दर्ज फोन नंबर से धमकी दी गई थी।
पुलिस अधिकारी के अनुसार वकील ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि पिछले सप्ताह दो नवंबर को उनका मोबाइल फोन खो गया था। उन्होंने इस संबंध में यहां खमारडीह थाने में शिकायत दर्ज कराई है। फैजान ने कहा कि वे राजस्थान के मूल निवासी हैं, एक फिल्म में हिरण वाले दृश्य को लेकर उन्होंने शाहरुख खान के खिलाफ पहले मुंबई में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया, मैंने ‘अंजाम’ फिल्म को लेकर पहले शाहरुख खान के खिलाफ शिकायत की थी, जिसमें वह हिरण को मार कर लाते हैं। उसका मैंने विरोध किया था और मुंबई में इसकी शिकायत की थी। फैजान ने अभिनेता को धमकी भरा कॉल करने की पीछे साजिश की आशंका व्यक्त की है।
- Log in to post comments