सांसद बृजमोहन ने किया 7.62 करोड़ों के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन

MP Brijmohan inaugurated development works worth 7.62 crores and performed Bhoomi Pujan, service to the people and development of the area is paramount: Brijmohan Agrawal, Chhattisgarh, Raipur, Khabargali

जनता की सेवा और क्षेत्र का विकास सर्वोपरि: बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर (खबरगली) "जनता की सेवा और क्षेत्र का समग्र विकास मेरी प्राथमिकता है। विकास कार्यों का यह सिलसिला जनता के विश्वास और समर्थन से ही संभव हो पाया है। यह कहना है रायपुर सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल का जी रायपुर लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। बृजमोहन अग्रवाल ने क्षेत्र में करीब 762 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन कर जनता को क्षेत्र के विकास की नई सौगातें दीं। श्री अग्रवाल ने 20 लाख रुपए की लागत से बने मराठा मित्र मंडल के नव निर्मित स्वर्गीय बाबूराव दानी मराठा बोर्डिंग का लोकार्पण किया। इस पर समाज के वरिष्ठ नागरिकों को भी सम्मानित किया। शहीद पंकज विक्रम वार्ड अंतर्गत नरैय्या तालाब में ओपन जिम 5.66 लाख रुपए 1.19 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन किया जिसमे 100.11 लाख की लागत से नरैय्या तालाब स्थित उद्यान में विधुतिकरण , शेड निर्माण और सौंदर्यीकरण होगा और 18.9 लाख की लागत से तालाब के आस पास सीसी रोड एवं नाली निर्माण किया जाएगा। शहीद राजीव पांडे वार्ड में 58.23 लाख की लागत से होने वाले विभिन्न निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया जिसमे संजय नगर में सीसी रोड, खड़े हनुमान के पास व्यायामशाला, छबि गली में सामुदायिक भवन, सुखा गार्डन में मरम्मत एवं विकास कार्य, बकरा मार्केट में जनउपयोगी आदि कार्य शामिल है।

MP Brijmohan inaugurated development works worth 7.62 crores and performed Bhoomi Pujan, service to the people and development of the area is paramount: Brijmohan Agrawal, Chhattisgarh, Raipur, Khabargali

इसके साथ ही सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने चंद्रशेखर आजाद वार्ड अंतर्गत 38.74 लाख रुपए के सीसी रोड और नाली निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। सांसद अग्रवाल ने गोकुल नगर में श्मशान घाट के लिए 125 लाख रुपए , तालाब सौंदर्यीकरण 140 लाख रुपए की स्वीकृति भी प्रदान की। इस अवसर पर सांसद श्री अग्रवाल ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए उनके प्रयास लगातार जारी रहेंगे। इन विकास कार्यों से क्षेत्र के नागरिकों को सुविधाजनक और बेहतर जीवनस्तर प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा। जब तक जीवित रहूंगा जनता की सेवा और क्षेत्र का विकास करता रहूंगा।

कार्यक्रम में सभापति प्रमोद दुबे, नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे, उपनेता प्रतिपक्ष मनोज वर्मा, पार्षद सीमा कंदोई, पार्षद सविता वर्मा, पार्षद सावित्री साहू, पार्षद देवेंद्र यादव, जोन कमिश्नर रमेश जायसवाल, ईई अतुल चोपड़ा, सुभाष तिवारी, शमीम अख्तर, मुरली शर्मा, राधे काका, आशीष धनगर समेत गणमान्यजन उपस्थित रहे।

आरंग में 255.87 लाख के कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन

इससे पहले शनिवार को सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आरंग विधानसभा के ग्राम पंचायत देवरी, परसकोल, और अकोली कला (भाऊ) में स्थानीय विधायक गुरु खुशवंत साहेब की उपस्थिति में 2.26 करोड़ों रुपए की लागत के विभिन्न कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया था साथ ही विभिन्न कार्यों के लिए 30 लाख रुपए की स्वीकृति भी प्रदान की। ग्राम पंचायत देवरी, परसकोल, और अकोली कला में सड़कों, जल आपूर्ति योजनाओं, सामुदायिक भवनों और अन्य बुनियादी सुविधाओं से संबंधित इन विकास कार्यों से ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत संरचना को मजबूती मिलेगी और लोगों की जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव आएगा।

Category