शबरी के जन्मस्थल से "मानस केसरी" का उदय हुआ

Manas Kesari, freedom fighter, fortnightly souvenir, Republic Day, Kamla Memorial Society, Lochan Prakashan, Raipur, Mahant Ram Sundar Das, Unique 24 & E Manch, freedom fighter fighter Mahadev Prasad Pandey, Bihari Lal Upadhyay, Arpa Radio, Vasantvir Upadhyay, Chhattisgarh  , khabargali

स्वतन्त्रता सेनानियों की स्मृति में पाक्षिक स्मारिका का विमोचन

आयोजन अवसर पर 108 हनुमान चालीसा का हुआ संगीतमय पाठ

Image removed.

रायपुर (khabargali)गणतन्त्र दिवस के अवसर पर कमला मेमोरियल सोसायटी व लोचन प्रकाशन रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में पाक्षिक स्मारिका "मानस केसरी" का शुभारंभ किया गया। इसका विमोचन गो सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत राम सुंदर दास ने किया। उल्लेखनीय है भक्त माता शबरी के जन्म स्थल शिवरीनारायण में "मानस केसरी" के विमिचन अवसर पर विविध आयोजन हुए।कोरोना काल का पालन करते हुए गोंदिया के प्राचीन हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का संगीतमय आयोजन हुआ।"मानस केसरी"का भव्य वितरण समारोह गुढ़ियारी स्थित हनुमान मंदिर के प्रांगण में किया गया।

इस अवसर पर स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी परिवार सहित राजधनी रायपुर की विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं के प्रमुख,प्रेस परिवार के सदस्य तथा सैकड़ों की तादात में श्रद्धालु जन उपस्थित थे।इस भव्य आयोजन का लाइव प्रसारण यूनिक 24 व ई मंच के द्वारा किया गया। उल्लेखनीय है प्रथम अंक के आकर्षण ने सबको प्रभावित किया।अंक में स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी महादेव प्रसाद पांडे सहित सेनानी बिसाहू दास महंत व सेनानी बिहारी लाल उपाध्याय के सन्दर्भों का शोध परक वर्णन किया है।इस अवसर पर "अरपा रेडियो" द्वारा बेहद सुंदर रेडियो रूपक सुनाया गया जिसकी सर्वत्र प्रसंशा की जा रही है। मानस केसरी में हनुमान जी से प्रेरित सन्दर्भ भी पाठकों को प्रभावित कर रहा है।

Related Articles