पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल के नतीजे आए सामने..किसने किसे कितनी सीट दी यहाँ जानें
नई दिल्ली (khabargali) मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में हुए विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे. उससे पहले अलग-अलग एजेंसियों के एग्जिट पोल के नतीजे जारी हो गए हैं. तमाम एजेंसियों ने परिणामों का ऐलान कर दिया है. कौन कितनी सीट जीत रहा है और किसकी सरकार बन रही है, इसकी भविष्यवाणी हो गई है. इसके अनुसार- मध्य प्रदेश में कांटे की टक्कर तो वहीं राजस्थान में बीजेपी आगे दिख रही है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बहुमत मिलने के आसार जताए गए हैं.
छत्तीसगढ़ की बात करें तो अधिकतर एग्जिट पोल कांग्रेस की सरकार बनाते दिख रहे हैं. News24-Today's Chanakya के एग्जिट पोल में बीजेपी को 33 और कांग्रेस को 57 सीटें यानी बहुमत (46 सीटें) के पार पहुंचने की संभावना जताई गई है. TimesNow -ETG ने बीजेपी को 32-40 और कांग्रेस को 48 से 56 सीटें मिलने का अनुमान जताया है.
मध्य प्रदेश में तो आधे एग्जिट पोल में बीजेपी को बहुमत तो वहीं आधे में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर की संभावना जताई गई है. News24-Today's Chanakya के एग्जिट पोल में कांग्रेस और बीजेपी की सीटों के बीच अच्छे खासे गैप का अनुमान जताया गया है. इसके मुताबिक- मध्य प्रदेश में बीजेपी को 151 और कांग्रेस को 74 सीटें मिलने के आसार हैं. वहीं दैनिक भास्कर ने बीजेपी को 95-115 और कांग्रेस को 105-120 सीटें मिलने का अनुमान जताया है. जन की बात के एग्जिट पोल ने बीजेपी को 100-123 और कांग्रेस को 102 से 125 सीटें मिलने का अनुमान जताया है.
राजस्थान के अधिकतर एग्जिट पोल में बीजेपी को बहुमत के आसार जताए गए हैं, लेकिन India TV-CNX के एग्जिट पोल में बीजेपी को बहुमत की 100 सीटों से कम मिलने का अनुमान जताया गया है. इसके मुताबिक- बीजेपी को 80-90 और कांग्रेस को 94-100 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया और इंडिया टीवी-CNX के एग्जिट पोल में कांग्रेस को सबसे ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. इसमें कांग्रेस को 86-106 और बीजेपी को 80-100 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं इंडिया टीवी-CNX ने कांग्रेस को 94-104 और बीजेपी को 80-90 सीटें मिलने की संभावना जताई है.
तेलंगाना की बात करें तो एग्जिट पोल में यहां कांग्रेस प्लस को सबसे ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. India TV-CNX के एग्जिट पोल में कांग्रेस+ को बहुमत (60 सीटें) 63-79 , बीआरएस को 31-47, बीजेपी को 2-4 सीटें और AIMIM को 5-7 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं Republic TV-Matrize ने कांग्रेस+ को 58-68, बीआरएस को 46-56 , बीजेपी+ को 4-9 सीटें और AIMIM को 5-7 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.
मिजोरम की बात करें, तो यहां जोरम पीपुल्स मूवमेंट यानी ZPM की सरकार बनती दिख रही है. 74 वर्षीय पूर्व आईपीएस अधिकारी लालदुहोमा के नेतृत्व में ZPM के पक्ष में ज़बरदस्त लहर है. NDTV पोल ऑफ पोल्स के मुताबिक, ZPM को कुल 40 में से 17 सीटें मिलती दिख रही हैं. जबकि मौजूदा सत्ताधारी पार्टी जोरमंथागा की MNP के हिस्से में 14 सीटें जाती दिख रही हैं. 7 सीटों के साथ कांग्रेस तीसरी पार्टी बनकर उभर सकती है. भगवा पार्टी बीजेपी के खाते में 1 सीट मिलने का अनुमान है. जबकि अन्य के खाते में 1 सीट जाने का अनुमान लगाया गया है. यहां बहुमत का आंकड़ा 21 है.
- Log in to post comments