सीधी केस के पीड़ित का सीएम शिवराज ने पैर धोकर किया सम्मान, मांगी माफी,घटना के खिलाफ राष्ट्रपति का दरवाजा खटखटाएगी कांग्रेस..

CM Shivraj honored the victim of Sidhi case by washing his feet, apologized, Congress will knock on the door of the President against the incident, Shivraj government took strict action against Pravesh Shukla, accused of urinating on a tribal youth in Sidhi, khabargali

कांग्रेस ने 7 व 8 जुलाई को देशभर में प्रदर्शन करने की घोषणा की

भोपाल /नई दिल्ली (khabargali) सीधी में आदिवासी युवक पर पेशाब करने के आरोपी प्रवेश शुक्ला के खिलाफ शिवराज सरकार ने कड़ी कार्रवाई कर दी है। पीडि़त आदिवासी से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को मुलाकात की। पीडि़त दशमत सुबह तकरीबन 10 बजे मुख्यमंत्री आवास पहुंचे। मुख्यमंत्री चौहान ने दशमत को कुर्सी पर बैठाकर उनके पैर धोए। इसके उपरांत तिलक लगाया, आरती उतारी और शाल ओढ़ाकर दशमत का सम्मान किया। लेकिन इस मामले को लेकर सियासी घमासान शुरू हो गया है।कांग्रेस नेताओं ने भाजपा पर हमले तेज कर दिए हैं और उक्त घटना के विरोध में राष्ट्रपति को ज्ञापन के अलावा देश भर में प्रदर्शन की घोषणा की है।

शिवराज ने दशमत को भगवान गणेश की मूर्ति भी भेंट की साथ मिलकर पौधारोपण किया

इधर सीएम शिवराज ने अपने आवास में दशमत के सामने उसके साथ हुई घटना पर दुख व्यक्त किया कहा कि इससे मन द्रवित है। मुख्यमंत्री ने दशमत से उस घटना के लिए माफी भी मांगी। उन्होंने दशमत को भगवान गणेश की एक मूर्ति भी भेंट की। साथ मिलकर पौधारोपण किया। सीएम शिवराज ने दशमत से उनके परिवार और रोजगार के बारे में पूछा और अनेक विषयों पर चर्चा की। सीएम ने दशमत से पूछा कि घर चलाने के क्या साधन है, शासन की कौन-कौन सी योजनाओं का लाभ मिल रहा है! बेटी लाड़ली लक्ष्मी है? पत्नी को लाड़ली बहना का लाभ मिल रहा है? आवास योजना का लाभ मिला है या नहीं? सीएम ने दशमत से कहा कि बेटी को पढ़ाना है, बेटियां आगे बढ़ रही है।

सीएम ने दशमत को सुदामा की संज्ञा दी

 सीएम शिवराज ने दशमत को सुदामा की संज्ञा दी कहा कि आप मेरे सखा हैं।उन्होंने ट्वीट कर यह भी कहा है कि एनएसए लगा दिया गया है, बुलडोजर भी चला दिया गया है और अगर जरूरत पड़ी तो मामा जी अपराधियों को 10 फुट जमीन के नीचे भी गाड़ देंगे।

इस अमानवीय अपराध से सारी इंसानियत शर्मसार हुई: राहुल गांधी

कांग्रेस के एसटी विभाग ने इस घटना के खिलाफ 7 व 8 जुलाई को देशभर में प्रदर्शन करने की घोषणा की है। साथ ही पार्टी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग को ज्ञापन भी देगी। राहुल गांधी ने मीडिया से कहा कि इस अमानवीय अपराध से सारी इंसानियत शर्मसार हुई है। यह भाजपा का आदिवासियों व दलितों के प्रति नफरत का असली चरित्र है। वहीं प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट किया कि आदिवासी युवक के साथ की गई अमानवीय व घृणित हरकत बेहद शर्मनाक है।