सीएम बघेल ने एक सप्ताह बढ़ाई धान ख़रीदी की तारीख़ , गोधन न्याय योजना की किश्त भी जारी की

CM Baghel extended the date of purchase of paddy by a week, also released the installment of Godhan Nyay Yojana, Chief Secretary Amitabh Jain, Additional Chief Secretary Subrata Sahu, Secretary to the Chief Minister Siddharth Komal Pardeshi, Gaurav Dwivedi, Food Secretary Topeshwar Verma, Special Department of Cooperation  Secretary Himshikhar Gupta, Managing Director of State Civil Supplies Corporation Niranjan Das, Additional Chief Secretary Subrata Sahu, Agriculture Production Commissioner Dr. Kamalpreet

आकांक्षी जिलों को लेकर आयोजित पीएम मोदी के वर्चुअल बैठक में भी शामिल हुए

रायपुर (khabargal) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में आयोजित बैठक में खाद्य विभाग के कार्यों और समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की समीक्षा करते हुए धान ख़रीदी की तारीख़ एक सप्ताह बढ़ाने की घोषणा की है। आपको बता दें कि पहले 31 जनवरी तक थी धान ख़रीदी की तारीख़ ।

गोधन न्याय योजना की किश्त भी जारी की

बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में गोधन न्याय योजना के अंतर्गत पशुपालक ग्रामीणों, गौठानों से जुड़े महिला समूहों और गौठान समितियों को 4 करोड़ 21 लाख रूपए की राशि ऑनलाइन जारी की, जिसमें 01 जनवरी से 15 जनवरी 2022 तक राज्य के गौठानों में पशुपालक ग्रामीणों, किसानों, भूमिहीनों से गोधन न्याय योजना के तहत क्रय किए गए गोबर के एवज में 2 करोड़ 76 लाख रूपए का भुगतान तथा गौठान समितियों को 87 लाख और महिला समूहों को 58 लाख रूपए की लाभांश राशि शामिल है। गौरतलब है कि योजनांतर्गत अब तक कुल 122 करोड़ 17 लाख रूपए का आनलाइन अंतरण हो चुका है ।

पीएम के साथ वर्चुअल बैठक में शामिल हुए

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आकांक्षी जिलों को लेकर आयोजित वर्चुअल बैठक में भी शामिल हुए।

ये अधिकारी भी उपस्थित थे

बैठक में मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी, गौरव द्विवेदी, खाद्य सचिव टोपेश्वर वर्मा, सहकारिता विभाग के विशेष सचिव हिमशिखर गुप्ता, , राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंध संचालक निरंजन दास , अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ कमलप्रीत सिंह, गोधन न्याय योजना के राज्य नोडल अधिकारी डॉ एस. भारती दासन उपस्थित थे।

Category
Tags