सीएम योगी ने गंगा नदी से कचरा निकाला,सफाई कर्मियों के साथ बैठकर भोजन किया

CM Yogi removed garbage from the Ganga river, sat with the sanitation workers and had lunch, announced a bonus of 10 thousand rupees for sanitation workers associated with Maha Kumbh, Prayagraj, Khabargali

महाकुंभ से जुड़े स्वच्छता कर्मियों को 10 हजार बोनस का ऐलान

CM Yogi removed garbage from the Ganga river, sat with the sanitation workers and had lunch, announced a bonus of 10 thousand rupees for sanitation workers associated with Maha Kumbh, Prayagraj, Khabargali

प्रयागराज (खबरगली) महाकुंभ का कल (26 फरवरी) समापन हो गया है। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अंतिम स्नान पर्व के साथ प्रयागराज महाकुंभ 2025 का समापन हुआ।डेढ़ माह तक चले इस महासंगम में कुल 66.30 करोड़ श्रद्धालुओं ने भाग लिया, जो मक्का और वेटिकन सिटी जाने वाले श्रद्धालुओं से भी कहीं अधिक है। स्नान करने वाली संख्या पर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना, हालांकि आज भी मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ है। लोग संगम स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। मेले में दुकानें भी लगी हैं। सीएम योगी, दोनों डिप्टी सीएम के साथ गुरुवार सुबह प्रयागराज पहुंचे। महाकुंभ के समापन पर योगी ने पहले अरैल घाट पर झाड़ू लगाई। गंगा नदी से कचरा निकाला। फिर गंगा पूजन भी किया। योगी ने सफाईकर्मियों के साथ जमीन पर बैठकर खाना खाया। दोनों डिप्टी ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहे। सीएम ने कहा- कल महाकुंभ की पूर्णाहुति हुई। आस्था का इतना बड़ा समागम दुनिया के अंदर कहीं नहीं हुआ। कोई घटना नहीं हुई।

CM Yogi removed garbage from the Ganga river, sat with the sanitation workers and had lunch, announced a bonus of 10 thousand rupees for sanitation workers associated with Maha Kumbh, Prayagraj, Khabargali

सपा पर निशाना साधते हुए योगी ने कहा- विरोधी दूरबीन और माइक्रोस्कोप लगाकर बैठे हुए थे, फिर भी वे घटनाएं उजागर नहीं कर पाए। दुष्प्रचार का कोई मौका उन्होंने नहीं छोड़ा। योगी ने महाकुंभ से जुड़े स्वच्छता कर्मियों को 10 हजार बोनस का ऐलान भी किया। कहा- जिन स्वच्छता कर्मियों को 8 से 11 हजार रुपए महीने के मिलते थे, इसे अप्रैल से बढ़ाकर 16 हजार करेंगे।