शिक्षा के क्षेत्र में सोनम श्रीवास्तव को मिला दादा साहेब फाल्के अवार्ड 2024

Sonam Srivastava received the Dadasaheb Phalke Award 2024 in the field of education, KK Brothers & Films,Raipur, Khabargali

रायपुर (khabargali)"दादा साहेब फाल्के अवार्ड 2024" (संस्करण 4) का सफलतापूर्वक आयोजन इंदौर के होटल मैरियट में KK Brothers & Films द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का समर्थन एनिग्मा इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ने किया। इस भव्य आयोजन में बॉलीवुड फिल्म "बजरंगी भाईजान" की सेलिब्रिटी अतिथि हार्शाली मल्होत्रा (मुननी के किरदार में) और स्टैंड-अप कॉमेडियन राजा रांचो शामिल हुए। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मप्र के मुख्यमंत्री की बहन कलावती यादव थीं, और इस अवसर पर श्री सुरेंद्र, श्री कुलदीप (इन्फ्लुएंसर) और मॉडल एवं अभिनेत्री मिस रितु सिंह ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।

सोनम श्रीवास्तव, जो "पाठशाला" की निदेशक हैं, को शिक्षा के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए दादा साहेब फाल्के अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया। वह लड़कियों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने और अंग्रेजी भाषा की कक्षाएं आयोजित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं, जिससे उनके समुदाय में एक महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ा है। यह पुरस्कार युवा मनोबल को सशक्त बनाने और लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए उनकी प्रतिबद्धता को मान्यता देता है, जो दादा साहेब फाल्के की विरासत की भावना को दर्शाता है।

Category