शिक्षा के माध्यम से राष्ट्र और समाज का उत्थान: मंत्री गुरु रूद्रकुमार

VIVekanand eduction acedmy guru rudra minister khabargali

ग्रामोद्योग मंत्री विवेकानंद एजुकेशन एकेडमी के वार्षिकोत्सव में हुए शामिल

रायपुर (khabargali)लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री आज मंदिर हसौद स्थित गांधीग्राम में विवेकानंद एजुकेशन एकेडमी के वार्षिकोत्सव में शामिल हुए। इस अवसर पर मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने विद्यार्थियों को 10वें वार्षिकोत्सव की बधाई देते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन का अपना अलग ही महत्व है। शिक्षा अर्जित करने के साथ-साथ अपने परिवार, समाज और राष्ट्र के उत्थान के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही समाज और राष्ट्र निर्माण की दशा-दिशा तय करती है।

इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष श्री सलाम रिजवी और पूर्व मंत्री श्री विधान मिश्रा उपस्थित रहे। श्री मिश्रा और श्री रिजवी ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।  इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्रकुमार से स्कूल प्रबंधन और ग्रामीणों के पेयजल संबंधी और सीसी रोड तथा नाली निर्माण संबंधी मांगों पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस अवसर पर गुरू प्रवक्ता डॉ. एम.के. कौशल, सरपंच श्री गोपाल चतुर्वेदी और अन्य जनप्रतिनिधि, विद्यालय की प्राचार्य डॉ. सितारा खान, शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

Category