शिक्षिका हुई ठगी का शिकार, ऑनलाइन गेमिंग ऐप के चक्कर में 17 लाख पार

 शिक्षिका हुई ठगी का शिकार, ऑनलाइन गेमिंग ऐप के चक्कर में 17 लाख पार  खबरगली Teacher becomes victim of fraud, loses Rs 17 lakh through online gaming app cg news hindi news cg big news khabargali

रायपुर (khabargali) एक शिक्षिका ऑनलाइन गेमिंग ऐप के चक्कर में 17 लाख से अधिक की ठगी की शिकार हो गई। महिला ने गोबरा-नवापारा थाने में साइबर ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। मिली जानकारी के अनुसार, गोबरा-नवापारा की ज्योति तेजवानी मिडिल स्कूल में शिक्षिका हैं। 2 नवंबर को उनके टेलीग्राम पर एक अज्ञात नंबर से मैसेज आया। इसमें उसने खुद को उत्तरप्रदेश का देविना मेहरा बताया।

उसने गेमिंग ऐप में पैसे निवेश करने का लालच दिया। उसने दावा किया कि इस ऐप में निवेश से आठ गुना लाभ मिलेगा। ज्योति ने पहले कुछ पैसे निवेश किए। इससे दो दिन तक उन्हें लाभ भी हुआ। इसके बाद उन्हें और अधिक पैसे निवेश करने कहा गया। उन्होंने पहले 50,000, फिर 1,45,720 रुपए विभिन्न खातों में जमा किए। लाभ का झांसा देते हुए ठगों ने उन्हें 3,90,639 रुपए और फिर 10,30,256 जमा करने कहा। कुल मिलाकर अलग-अलग खातों में 17,11,408 रुपए जमा कराए।

Category