ऑनलाइन गेमिंग ऐप के चक्कर में 17 लाख पार खबरगली Teacher becomes victim of fraud

रायपुर (khabargali) एक शिक्षिका ऑनलाइन गेमिंग ऐप के चक्कर में 17 लाख से अधिक की ठगी की शिकार हो गई। महिला ने गोबरा-नवापारा थाने में साइबर ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। मिली जानकारी के अनुसार, गोबरा-नवापारा की ज्योति तेजवानी मिडिल स्कूल में शिक्षिका हैं। 2 नवंबर को उनके टेलीग्राम पर एक अज्ञात नंबर से मैसेज आया। इसमें उसने खुद को उत्तरप्रदेश का देविना मेहरा बताया।