शिल्प के माध्यम से लोगों को रोजगार से जोड़ने का प्रयास : चन्दन कश्यप

Chairman of Chhattisgarh Handicrafts Development Board, Chandan Kashyap, village Karandola Bhanpuri of Bastar district, Shishal craft training program, Chhattisgarh, Khabargali

बस्तर में शीशल शिल्प प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप ने 01 जुलाई शनिवार को बस्तर जिले के ग्राम करन्दोला भानपुरी में शीशल शिल्प प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 40 हितग्राहियों को विभिन्न तरह की कलात्मक सामग्री बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Chairman of Chhattisgarh Handicrafts Development Board, Chandan Kashyap, village Karandola Bhanpuri of Bastar district, Shishal craft training program, Chhattisgarh, Khabargali

इस अवसर पर श्री कश्यप ने हितग्राहियों को बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व और ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्रकुमार के कुशल मार्गदर्शन में शिल्पियों के हुनर को निखारने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। शिल्प प्रशिक्षण देकर लोगों को रोजगार से जोड़ा जा रहा है, ताकि लोग बेहतर जीवनयापन योग्य बन सकें।

छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के महाप्रबंधक श्री एस. एल. धुर्वे ने बताया कि 3 माह तक चलने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम में हितग्राहियों को शीशल शिल्प में प्रशिक्षित कर सीधे रोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड द्वारा राज्य शासन द्वारा स्वीकृत योजनाओं के तहत ग्राम करन्दोला भानपुरी और ग्राम सोनारपाल के 20-20 हितग्राहियों को शीशल शिल्पकला का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक हितग्राही को प्रतिमाह 1500 रूपए छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड द्वारा प्रत्येक हितग्राही को कच्चा माल निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। इस अवसर पर ग्राम पंचायत करन्दोला भानपुरी सरपंच श्री संतोष बघेल, सरपंच ग्राम पंचायत तारागांव श्री सोमारू राम बघेल और सरपंच ग्राम पंचायत सोनारपाल श्रीमती श्यामकुमारी ध्रुव, श्री नीलमणि मरावी सहित बोर्ड के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Category