शिवभक्ति में डूबा रायपुर, भव्य कावड़ यात्रा 2025 का ऐतिहासिक आयोजन सम्पन्न

The enthusiasm of the people of the capital was seen in the Kavad Yatra, Raipur became filled with devotion for Shiva, Raipur immersed in devotion for Shiva, the historic event of the grand Kavad Yatra 2025 concluded, thousands of Shiva devotees walked with Rajesh Moonat, Kavadia, a wonderful confluence of culture and faith was seen in the capital,

राजेश मूणत संग चले हजारों शिवभक्तों कावड़िया राजधानी में दिखा संस्कृति व आस्था का अद्भुत संगम

रायपुर (खबरगली) श्रावण मास के पावन अवसर पर रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से निकली भव्य कावड़ यात्रा 2025 का आयोजन अपार श्रद्धा, उत्साह और सामाजिक समरसता के साथ सम्पन्न हुआ। पूर्व कैबिनेट मंत्री और स्थानीय विधायक राजेश मूणत के नेतृत्व में आयोजित इस यात्रा में हजारों की संख्या में शिवभक्तों ने भाग लिया और पूरे शहर को शिवमय कर दिया। कावड़ यात्रा का शुभारंभ गुढ़ियारी स्थित हनुमान मंदिर से प्रातः 11 बजे विधिवत पूजन के पश्चात हुआ। प्रारंभ में महामंडलेश्वर श्री कान्हा जी महाराज द्वारा 7 पवित्र नदियों के जल से महामृत्युंजय पार्थिव शिवलिंग का पूजन अभिषेक किया गया। उसके पश्चात कावड़ यात्रा शुरू हुई प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय , विधानसभा अध्यक्ष डॉ .रमन सिंह ,सांसद बृजमोहन अग्रवाल सहित प्रदेश के अन्य मंत्री एवं विधायक गण ने छत्तीसगढ़ की खुशहाली और समृद्धि के साथ भगवान भोलेनाथ की कावड़ उठाई ,विधायक राजेश मूणत के संग हजारों कांवड़ियों का रेला महादेव घाट हटकेश्वर नाथ बाबा को कावड़ में 7 पवित्र नदियों का जल लेकर जलाभिषेक करने पहुंचे ।

The enthusiasm of the people of the capital was seen in the Kavad Yatra, Raipur became filled with devotion for Shiva, Raipur immersed in devotion for Shiva, the historic event of the grand Kavad Yatra 2025 concluded, thousands of Shiva devotees walked with Rajesh Moonat, Kavadia, a wonderful confluence of culture and faith was seen in the capital,

यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों शुक्रवारी बाजार , पहाड़ी चौक , तेलघानी नाका ओवर ब्रिज से होते हुए अग्रसेन चौक , लखीनगर चौक रायपुर से होती हुई महादेव घाट स्थित बाबा हटकेश्वर नाथ मंदिर पहुंची, जहां भक्तों ने भगवान शिव को जल अर्पित कर पुण्य लाभ अर्जित किया।

कावड़ यात्रा में श्रद्धा, संस्कृति और भव्यता का अद्भुत संगम भारत के कोने कोने से पहुंचे कलाकार

कावड़ यात्रा में आकर्षक झांकियों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने जनमानस को मंत्रमुग्ध कर दिया देश के कोने कोने से आए कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी । दिल्ली से आई महाकाल अघोरी झांकी, केरल के कथककली और फ्लावर गर्ल्स, उज्जैन के डमरु दल, उत्तर प्रदेश की काली मां की जीवंत झांकी, उड़ीसा के संबलपुरी कलाकार, छत्तीसगढ़ के पंथी, राउत नाचा व आदिवासी नृत्य तथा स्केटिंग से रंगोली जैसी प्रस्तुतियों ने जनसमूह को अद्वितीय आध्यात्मिक अनुभव कराया ।

जगह जगह पुष्पवर्षा और आतिशबाजी से हुआ स्वागत

यात्रा मार्ग में लगभग 101 स्वागत मंचों से पुष्पवर्षा, भंडारा एवं आतिशबाजी द्वारा भक्तों का स्वागत किया गया। शहर के कोने-कोने से श्रद्धालु यात्रा में सम्मिलित हुए और “हर हर महादेव” के जयघोष से वातावरण को गुंजायमान कर दिया।

The enthusiasm of the people of the capital was seen in the Kavad Yatra, Raipur became filled with devotion for Shiva, Raipur immersed in devotion for Shiva, the historic event of the grand Kavad Yatra 2025 concluded, thousands of Shiva devotees walked with Rajesh Moonat, Kavadia, a wonderful confluence of culture and faith was seen in the capital,

मुख्यमंत्री , विधानसभा अध्यक्ष और साधु संतों की गरिमामयी उपस्थिति रही

आयोजन की गरिमा उस समय और बढ़ गई जब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, सांसद बृजमोहन अग्रवाल सहित कई गणमान्य नेता, जनप्रतिनिधि, संत-महात्मा और सामाजिक संस्थाएं इस आयोजन में सम्मिलित हुईं। विधायक राजेश मूणत ने आयोजन की सफलता पर रायपुर वासियों, सामाजिक संस्थाओं, सुरक्षा बलों, स्वच्छता कर्मियों और मीडिया का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा: "यह आयोजन किसी एक दल का नहीं बल्कि सम्पूर्ण सनातन समाज की आस्था और शिवभक्ति का उत्सव है। सभी की सहभागिता ने इस यात्रा को ऐतिहासिक बना दिया।"

शांतिपूर्ण और व्यवस्थित आयोजन चाक चौबंद व्यवस्था के साथ संपन्न

कावड़ यात्रा में आने वाले हजारों श्रद्धालुओं को ध्यान में रखकर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए थे और शासन प्रशासन और कार्यकर्ताओं के सहयोग से यात्रा शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हुई। नगर निगम, पुलिस प्रशासन और स्वयंसेवकों की तत्परता से यातायात और जनसमूह की व्यवस्था प्रभावी रही। कावड़ यात्रा 2025 केवल एक धार्मिक यात्रा नहीं, बल्कि एक सामाजिक और सांस्कृतिक उत्सव के रूप में शहर की स्मृतियों में दर्ज हो गई। हर वर्ष हजारों कांवड़ियों की भक्ति का माध्यम बनकर संतोष प्राप्त होता भगवान महादेव की कृपा इसी तरह बने रहे और हम प्रतिवर्ष इसी तरह ऐतिहासिक भव्य धार्मिक आयोजन करते रहें ।

कावड़ यात्रा में भाजपा नेताओ और साधु संतों और शहर के सामाजिक प्रमुखों का रहा जमावड़ा

गुढ़यारी हनुमान मंदिर मारुति मंगलम से शुरू हुई विशाल कावड़ यात्रा मेंलक्ष्मीनारायण मठ मंदिर के महंत वेद प्रकाशाचार्य,एवं राजीव लोचन जी महाराज सहित भाजपा नेता गण प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण सिंह देव , मंत्री छत्तीसगढ़ शासन उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा श्रीमती लक्ष्मी रजवाड़े , मंत्री रामविचार नेताम , विधायक मोतीलाल साहू , विधायक पुरंदर मिश्रा , विधायक सुनील सोनी , विधायक खुशवंत साहेब महापौर श्रीमती मीनल चौबे , जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर , महामंत्री प्रदेश भाजपा संजय श्रीवास्तव सहित अन्य नेतागण और सामाजिक प्रमुख शामिल हुए ।

The enthusiasm of the people of the capital was seen in the Kavad Yatra, Raipur became filled with devotion for Shiva, Raipur immersed in devotion for Shiva, the historic event of the grand Kavad Yatra 2025 concluded, thousands of Shiva devotees walked with Rajesh Moonat, Kavadia, a wonderful confluence of culture and faith was seen in the capital,The enthusiasm of the people of the capital was seen in the Kavad Yatra, Raipur became filled with devotion for Shiva, Raipur immersed in devotion for Shiva, the historic event of the grand Kavad Yatra 2025 concluded, thousands of Shiva devotees walked with Rajesh Moonat, Kavadia, a wonderful confluence of culture and faith was seen in the capital,The enthusiasm of the people of the capital was seen in the Kavad Yatra, Raipur became filled with devotion for Shiva, Raipur immersed in devotion for Shiva, the historic event of the grand Kavad Yatra 2025 concluded, thousands of Shiva devotees walked with Rajesh Moonat, Kavadia, a wonderful confluence of culture and faith was seen in the capital,The enthusiasm of the people of the capital was seen in the Kavad Yatra, Raipur became filled with devotion for Shiva, Raipur immersed in devotion for Shiva, the historic event of the grand Kavad Yatra 2025 concluded, thousands of Shiva devotees walked with Rajesh Moonat, Kavadia, a wonderful confluence of culture and faith was seen in the capital,The enthusiasm of the people of the capital was seen in the Kavad Yatra, Raipur became filled with devotion for Shiva, Raipur immersed in devotion for Shiva, the historic event of the grand Kavad Yatra 2025 concluded, thousands of Shiva devotees walked with Rajesh Moonat, Kavadia, a wonderful confluence of culture and faith was seen in the capital,The enthusiasm of the people of the capital was seen in the Kavad Yatra, Raipur became filled with devotion for Shiva, Raipur immersed in devotion for Shiva, the historic event of the grand Kavad Yatra 2025 concluded, thousands of Shiva devotees walked with Rajesh Moonat, Kavadia, a wonderful confluence of culture and faith was seen in the capital,

 

Related Articles