सलाखों के पीछे कैद भाइयों की कलाइयां नहीं होगी सुनी शाम 4 बजे तक राखी बंधवा सकेंगे राखी...

सलाखों के पीछे कैद भाइयों की कलाइयां नहीं होगी सुनी  शाम 4 बजे तक राखी बंधवा सकेंगे राखी...   Brothers imprisoned behind bars will not have their wrists tied, they will be able to get Rakhi tied till 4 pm...  Rakshabandhan 2024  raipurnews cg news hindinews latestnews khabrgali

रायपुर (खबरगली)  देश में आज रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है। सलाखों के पीछे कैद भाइयों की कलाइयां सुनी नहीं होगी। बहने जेल में ही अपने भाइयों को राखी बांध सकती हैं। पिछले साल की तरह इस साल भी सलाखों के पीछे कैद भाई अपने बहनों के साथ धूमधाम से रक्षा बंधन का त्यौहार मना सकेंगे। 

रायपुर के केंद्रीय जेल में इसके लिए कड़ी सुरक्षा की गई है। साथ ही नियम भी लागू किया गया है। नियमों के अनुसार, बहने अपने भाइयों को जेल में सुबह 8 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक राखी पहना सकती है। इस दौरान जेल के भीतर सिर्फ राखी ही ले जाने की अनुमति दी गई है। मिठाई, टीका, पूजन सामग्री नहीं ले जा सकते। त्यौहार को देखते हुए जेल प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी। सुरक्षा को लेकर व्यवस्थाएं भी की जा रही है।

Category