सनकी आशिक ने छात्रा की फोड़ दी आंखें, शादी से किया इनकार तो नशे की हालत में कर दिया यह काम…

Crazy lover broke the eyes of the student, refused to marry her and then did this in a drunken state… cg news latest news cg big news khabargali

सूरजपुर (Khabargali) सनकी आशिक ने छात्रा की आंख फोड़ दी। मामला छत्तीसगढ़ के सूरजपुर का है। जहां एक तरफा प्यार में पागल प्रेमी ने नाबालिक छात्रा को शादी से मना करने पर जंगल में ले जाकर पीटा और एक आँख फोड़ दी। पुलिस के मुताबिक रामानुजनगर थाना क्षेत्र के रहने वाली नाबालिक छात्रा अपने दोस्तों के साथ रावण दहन देखने गई थी।

इसी दौरान उसकी मुलाकात साथ में पढ़ने वाले एक युवक से हुई। युवक उसको घर छोड़ने की बात कह कर अपने साथ ले गया और रास्ते में उस पर शादी करने का दबाव बनाने लगा। जब छात्रा ने आरोपी से शादी करने से मना कर दिया, तो आरोपी युवक आक्रोशित हो गया। लड़की के इनकार से बौखलाये युवक ने पहले तो पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर पीड़िता को बेहोश किया और बेहोशी की हालत में जंगल की तरफ ले गया जहां आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की।

मना करने पर पीड़िता की जमकर पिटाई कर दी इस दौरान जब मार से पीड़िता बेहोश हो गई तो उसे मारा समझ कर जंगल में छोड़ आरोपी फरार हो गया। सुबह जब पीड़िता किसी तरह जंगल से घर पहुंची तो परिजनों को अपनी आप बीती बताई, जिसके बाद परिजन रामानुजनगर थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज करायी। पीड़िता को जिला अस्पताल उपचार के लिए लेकर पहुँचे। डॉक्टर ने उसकी नाजुक स्थिति को देखते हुए मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर के लिए रेफर कर दिया है वहीं रामानुजनगर पुलिस परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।

Category