refused to marry her and then did this in a drunken state… cg news latest news hindi news khabargli

सूरजपुर (Khabargali) सनकी आशिक ने छात्रा की आंख फोड़ दी। मामला छत्तीसगढ़ के सूरजपुर का है। जहां एक तरफा प्यार में पागल प्रेमी ने नाबालिक छात्रा को शादी से मना करने पर जंगल में ले जाकर पीटा और एक आँख फोड़ दी। पुलिस के मुताबिक रामानुजनगर थाना क्षेत्र के रहने वाली नाबालिक छात्रा अपने दोस्तों के साथ रावण दहन देखने गई थी।