
भिलाई (khabargali) भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्विद्यालय, भिलाई से संबद्ध श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस, जुनवानी भिलाई की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों ने गोद ग्राम चिखली तथा विविध स्थानों में औपचारिक शिक्षा या नियमित रोजगार में नहीं रहने वाले युवाओं का सर्वेक्षण किया।

स्वयंसेवकों ने राष्ट्रीय अभियान में भागीदारी करते हुए बताया कि 15 वर्ष से 29 वर्ष के युवाओं के सर्वेक्षण के माध्यम से भारत सरकार देश के युवाओं की शिक्षा का स्तर, विभिन्न प्रकार के कार्यों में उनकी संलिप्तता, वैवाहिक स्थिति, घर में आय का साधन, वेतन के लिए काम की तलाश, किस प्रकार के कार्य में उनकी रुचि है, क्या स्वरोजगार के लिए कोई योजना बनाई जा रही है, क्या बैंक ऋण के लिए प्रयास किया गया है आदि जानकारियों को एकत्र किया। ऐसा करने से युवाओं के लिए रोजगार मूलक कार्य प्रारंभ किए जा सकेंगे, जो उनकी रुचि व उनकी क्षमता के अनुकूल हो। इससे भारत और अधिक मजबूत और आत्मनिर्भर बन सकेगा। सर्वेक्षण कार्य में वरिष्ठ स्वयंसेवको की अहम भूमिका रही।
यह कार्यक्रम संस्था के अध्यक्ष श्री आई.पी.मिश्रा, गंगाजली एजूकेशन सोसाइटी की अध्यक्ष जया मिश्रा, संस्था के निर्देशक डॉ. पी. बी. देशमुख, रासेयो सीएसवीटीयू के कार्यक्रम समन्वयक डॉ.डी.एस.रघुवंशी, कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अचला जैन के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ।
- Log in to post comments