संत कालीचरण पर 578/2021 धारा 505(2), 294 IPC के तहत अपराध दर्ज़

Sant Kalicharan, Dharma Sansad-2021, Tikrapara and Civil Line Police Station, FIR registered, Pramod Dubey, Girish Dubey, Raipur, Khabargali

पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने देर रात की शिकायत 

Sant Kalicharan, Dharma Sansad-2021, Tikrapara and Civil Line Police Station, FIR registered, Pramod Dubey, Girish Dubey, Raipur, Khabargali

रायपुर (khabargali) राजधानी में आयोजित धर्म संसद-2021 के दूसरे समापन दिन 26 दिसंबर को महाराष्ट्र से आए संत कालीचरण ने मंच से महात्मा गांधी को लेकर कुछ विवादित बातें कह दी कि इसके बाद राजधानी में बवाल मच गया था। देर रात पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने अन्य कांग्रेसी नेताओं के साथ इस मामले की शिकायत को लेकर टिकरापारा और सिविल लाइन पुलिस थाना पहुंचे और उक्त संत के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और फौरन गिरफ्तार करने की मांग की। टिकरापारा पुलिस ने रावणभाटा ग्राउंड में आयोजित धर्मसंसद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी के लिए अपशब्दों का प्रयोग करने वाले कालीचरण महाराज के विरुद्ध शिकायत पर अपराध क्रमांक 578/2021 धारा 505(2), 294 IPC के तहत अपराध दर्ज़ किया गया है। आपको बता दें कि उक्त आयोजन के मुख्य संरक्षक और राज्य गोसेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास ने संत कालीचरण के बयान का विरोध करते हुए मंच से अपने आप को धर्म संसद से अलग करने की बात कहते हुए मंच छोड़ दिया था और वापस दूधाधारी मठ लौट आए थे। वहां मौजूद कुछ और कांग्रेसी नेता जिनमें प्रमोद दुबे और गिरिश दुबे भी कार्यक्रम स्थल छोड़कर चलते बने थे।