शोभायात्रा देखकर लौटे रहे युवकों की बाइक-कार में भिड़ंत, तीन दोस्तों की मौत

Bike and car of youths returning after watching the procession collided, three friends died cg news latest news hindi news khabargli

रायगढ़ (khabargali)  ट्रक को ओवर टेक करते समय बाइक एक बार से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार तीनों दोस्तों की मौत हो गई। यह हादसा खरसिया क्षेत्र के एनएच 49 पर हुआ। जानकारी के अनुसार छाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बेहरामुड़ा निवासी अमित राठिया (20), तरुण राठिया (16), रितेश राठिया (16) रविवार को रायगढ़ शहर में आयोजित रामनवमी शोभायात्रा को देखने आए थे। शोभायात्रा देखने के बाद वे तीनों युवक रात 11 बजे बाइक से घर लौट रहे थे। वे ग्राम गेजामुड़ा गांव के पास ट्रक को ओवरटेक कर रहे थे। इसी समय बिलासपुर की ओर से रही कार से बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।

इस हादसे में अमित राठिया की मौके पर मौत हो गई। वहीं दो युवक अन्य घायल हो गए। ग्रामीणों ने दोनों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा। जहां कुछ समय बाद रितेश राठिया की मौत हो गई। वहीं सोमवार सुबह तीसरे घायल युवक अरुण राठिया ने दम तोड़ दिया। कार चालक को भी गंभीर चोट आई है। उसका निजी अस्पताल में उपचार जारी है।

कोरबा: सड़क दुर्घटना में दो शिक्षकों की मौत

कोरबा. एक वैवाहिक कार्यक्रम से लौट रहे चार शिक्षक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए। हादसे में दो शिक्षकों की मौत हो गई जबकि दो घायल हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। डॉक्टर ने दो शिक्षकों इसमें हिमांशु सिंह (31) शुभमदीप सिन्हा (31) को मृत घोषित कर दिया। दोनों कोरबा के रहने वाले हैं। हिमांशु का विवाह 6 माह पहले ही हुआ था। रविवार की देर रात कोरबा के एक निजी स्कूल के चार शिक्षक कार से वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होकर दीपका से लौट रहे थे।
 

Category