three friends died cg news cg big news latest news raigarh news cg hindi news khabargali

रायगढ़ (khabargali)  ट्रक को ओवर टेक करते समय बाइक एक बार से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार तीनों दोस्तों की मौत हो गई। यह हादसा खरसिया क्षेत्र के एनएच 49 पर हुआ। जानकारी के अनुसार छाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बेहरामुड़ा निवासी अमित राठिया (20), तरुण राठिया (16), रितेश राठिया (16) रविवार को रायगढ़ शहर में आयोजित रामनवमी शोभायात्रा को देखने आए थे। शोभायात्रा देखने के बाद वे तीनों युवक रात 11 बजे बाइक से घर लौट रहे थे। वे ग्राम गेजामुड़ा गांव के पास ट्रक को ओवरटेक कर रहे थे। इसी समय बिलासपुर की ओर से रही कार से बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई।