
अपने अंदर बैठे स्पीकर को जगाना और बेहतर अन्दाज़ में बोलना ही स्पीच आर्ट कार्यशाला का होगा उद्देश्य- चेतन तारवानी
रायपुर (khabargali) सुहिणी सोच संस्था एवं जिला साहू व्यापार प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय बोलने की कला पर कार्यशाला जो कि दिनांक 1 से 3 अगस्त होटल किंग्सवे रायपुर में आयोजन कर रही हैं। इस तीन दिवसीय पाठशाला में ट्रेनिंग नैशनल ट्रेनर एवं मोटिवेशन स्पीकर सीए चेतन तारवानी जी देंगे ।सीए चेतन तारवानी ने बताया कि अपने अंदर बैठे स्पीकर को जगाना और बेहतर अन्दाज़ में बोलना ही स्पीच आर्ट कार्यशाला का होगा उद्देश्य ।कई लोगों में संकोच होने के कारण अपने विचारों को सही शब्दों एवं सुदृढ़ता और प्रभावशाली ढंग से नहीं रख पाते हैं उनके लिए यह कार्यशाला अति महत्वपूर्ण शाबित होगी
इस कार्यक्रम में सुहिणी सोच संस्था की फ़ाउंडर मनीषा तारवानी अध्यक्ष दीक्षा बुधवानी एवं सेक्रेटरी पूनम बजाज तथा रामबगस साहू प्रभारी, साहू व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष सूरज साहू, प्रोग्राम डायरेक्टर मनोज साहू एवं राजेश साहू अपने सदस्यों सहित शामिल होंगे। यह प्रेस नोट संस्था की मीडिया प्रभारी कविता नारा ने दी।
- Log in to post comments