सुभाष स्टेडियम में निशानेबाज़ी के खेल का समर कैंप शुरू

Shooting, Top Gun Academy, Instructor Gopal Dubey, Netaji Subhash Stadium, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) आपको निशानेबाज़ी (शूटिंग) का शौक है और आगे बढ़ने का जुनून है तो आप भी इसकी ट्रेनिंग लेकर काफी अच्छे निशानेबाज बन सकते हैं। निशानेबाज़ी ऐसा खेल है जिसमें कई दशकों से भारत का दबदबा कायम है। देश को सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मेडल निशानेबाजी में ही मिलते हैं। ओलिंपिक में भारत के निशानेबाजों ने अब तक कुल 4 पदक जीते हैं। टॉप गन एकेडमी द्वारा राजधानी के नेताजी सुभाष स्टेडियम में निशानेबाज़ी के खेल का समर कैंप चलाया जा रहा है जिसमें 9 से 50 वर्ष तक के लोगों को 10 मीटर एयर राइफ़ल व एयर पिस्टल में ट्रेनिंग दी जा रही है । ट्रेनिंग में इस्तेमाल होने वाली सभी गन ओलिंपिक स्टेंडर्ड के जर्मनी मेड़ है ।

टॉप गन एकेडमी के प्रशिक्षक गोपाल दुबे ने बताया कि तीन महीने प्रशिक्षण के बाद खिलाड़ियों को स्टेट और नेशनल शूटिंग चैंपियन प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिल सकता है। अकादमी में 40 से ज़्यादा नेशनल खिलाड़ी हैं। आयोजक ने बताया कि यहाँ शूटिंग के साथ-साथ बच्चों को योग व फिजिकल ट्रैनिंग भी कराया जा रहा है ।

Shooting, Top Gun Academy, Instructor Gopal Dubey, Netaji Subhash Stadium, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

 

Category