
रायपुर (khabargali) रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न वार्ड की बहनों ने श्री सुशील सन्नी अग्रवाल के निवास में जाकर राखी बांधकर रक्षा बंधन का त्यौहार मनाया। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ प्रदेश की समस्त बहनों को रक्षा बंधन की हार्दिक शुभकामनाएं दिए और कहा कि यह पर्व हमारी सनातन संस्कृति एवम परंपरा का प्रतीक है। हमारी बहनें भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर अपनी रक्षा करने का संकल्प मांगती है। राखी का त्योहार सभी धर्म के लोग मनाते हैं। इस अवसर पर सिविल लाइन वार्ड की पार्षद श्रीमती नीलम नीलकंठ जगत, श्रीमती संगीता चंद्राकर, श्रीमती विनिता नशीने सहित भारी संख्या बहनें मौजूद रहीं।
- Log in to post comments