तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवकों को कुचला, 3 दोस्तों की हुई मौत

 तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवकों को कुचला, 3 दोस्तों की हुई मौत खबरगली  A speeding truck crushed the bike riders, 3 friends died Khabargali  cg news cg big news latest news cg hindi news cg road accident khabargali

राजनांदगांव (khabargali) राजनांदगांव जिला में रफ्तार के कहर ने तीन दोस्तों की जान ले ली। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार ट्रक ने रविवार को बाइक सवार तीन दोस्तों को चपेट में लेकर कुचल दिया। इस भीषण हादसे में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक दूर जाकर गिरे, जिससे तीनों के सिर पर गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे को लेकर नाराज ग्रामीणों ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक सड़क दुर्घटना का ये मामला घुमका थाना क्षेत्र के मुरमुंदा तिराहा का है। जानकारी के मुताबिक 30 वर्षीय भुवन यादव अपने साथी तुलेश्वर यादव और नारद यादव ;के साथ रविवार को बाइक पर जाने के लिए रवाना हुआ था। तीनों दोस्त मुरमुंडा गांव के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि बाइक सवार युवक गांव से बाहर मुख्य मार्ग पर पहुंचे ही थे, तभी मुरमुंदा तिराहे के पास दूसरी तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवकों को चपेट में लेकर जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार तीनों युवक सड़क पर दूर जा गिर।

बताया जा रहा है कि दुर्घटना के बाद तीनों युवकों की लाशें सड़क पर क्षति-विक्षत हालत में फैल गयी। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस और पुलिस को घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। तीनों के शवों को एंबुलेंस के जरिए राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज मर्चुरी भेजा गया। शवों का पोस्टमॉर्टम करने के बाद आज उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस ने इस दुर्घटना पर आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। वहीं इस भीषण हादसे के बाद गांव में मातम व्याप्त है।

Category