
रायपुर (खबरगली) व्यावसायिक दुनिया में कैसे एआई टूल्स ला सकते हैं बदलाव तेजी से बदलती डिजिटल दुनिया में, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) अब केवल एक टेक्नोलॉजी नहीं, बल्कि एक ज़रूरत बन चुकी है। इसी दिशा में, सीए रिद्धि जैन ने एक बहुत ही वैल्यूएबल सेशन दिया जिसमें उन्होंने बताया कि आज के प्रोफेशनल वर्ल्ड में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का क्या इम्पोर्टेंस है और कैसे ये टूल्स रोज़मर्रा के कामों को आसान बना सकते हैं - खासतौर पर चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, आर्टिकल्स और उनके स्टाफ के लिए ।
सेशन में कई इम्पोर्टेंट एआई टूल्स पर बात हुई। सबसे पहले उन्होंने मोरलमशीन. नेट प्लेटफॉर्म का ज़िक्र किया जो एथिकल डिसीजन- मेकिंग और ऑटोमेशन में यूज़फुल है। फिर नेपकिन एआई का इंट्रोडक्शन दिया गया - ये एक ऐसा एआई टूल है जिससे प्रोफेशनल्स हाई-क्वालिटी विज़ुअल्स बना सकते हैं - प्रेजेंटेशन और रिपोर्ट्स के लिए परफेक्ट टूल है। इसी तरह गामा.एआई की मदद से हम स्मार्ट और एंगेजिंग प्रेजेंटेशन बना सकते हैं - बिना ज़्यादा टाइम वेस्ट किए। बिज़नेस प्रोफेशनल्स और फ्रीलांसर्स के लिए ड्यूरेबल. को को रिकमेंड किया गया इससे आप बिना कोडिंग के जल्दी से एक अच्छा बिज़नेस वेबसाइट तैयार कर सकते हैं। फिर उन्होंने सुवित. एआई के बारे में बताया – ये स्पेशली अकाउंटेंट्स के लिए बनाया गया है जिससे डेटा एंट्री, जीएसटी रिपोर्ट्स और और भी रिपीटिटिव काम ऑटोमेट हो जाते हैं। ईमेल सिक्योरिटी और टेस्टिंग के लिए टेम्पमेल. कॉम जैसा टूल यूज़फुल है - टेम्पररी ईमेल आईडीज़ बनाने के लिए, बिना अपनी पर्सनल आईडी को रिस्क में डाले |

सीए रिद्धि जैन ने बताया कि आज के टाइम में एआई हर बिज़नेस के लिए ज़रूरी हो चुका है। चाहे क्लाइंट कम्युनिकेशन हो, डॉक्युमेंट प्रिपरेशन, डेटा मैनेजमेंट या प्रेजेंटेशन – एआई टूल्स हर जगह काम आ रहे हैं। उन्होंने स्ट्रॉन्गली सजेस्ट किया कि हर सीए और उनकी टीम को इन टूल्स का इस्तेमाल करना चाहिए ताकि टाइम सेव हो और प्रोडक्टिविटी बढ़े । सेशन के एंड में उन्होंने कहा कि ये एआई प्रोग्राम सभी प्रोफेशनल्स के लिए बहुत यूज़फुल है - खासकर उन लोगों के लिए जो डेली रूटीन में कंप्यूटर बेस्ड चैलेंजेस फेस करते हैं। यह एक आई- ओपनिंग और प्रैक्टिकल सेशन रहा जो सभी अटेंडीज़ को फ्यूचर-रेडी बनाने में हेल्पफुल साबित हुआ। ये सभी बातें तारवानी एंड एसोसिएट्स द्वारा आयोजित आर्टिकल स्टडी मीट मे सीए रिद्धि जैन ने बताई I

सुप्रसिद्ध एआई ट्रेनर सीए रिद्धि जैन द्वारा व्यावसायिक दुनिया में एआई के अनुप्रयोग और निहितार्थ का सत्र आयोजित किया गया। सत्र में चार्टर्ड अकाउंटेंट और आर्टिकल्स ने भाग लिया, जिनमें सीए चेतन तारवानी, सीए भावना अजवानी, सीए सिद्धांत माखीजा, सीए दिनेश तारवानी, सोमेश तारवानी, अर्पना नायक, रुपाली सोनी, मुस्कान शर्मा, मुकेश माखीजा, नेहा जोतवानी, नाज़िया, दिव्यांशु धनवानी, उपासना देवनानी, कशिश ऐलसिंघानी, कोमल राठी, साधना साहू, मनीष असलानी, वंशिका अग्रवाल, देवेश गिदवानी, आर्ची नैनवानी, यक्षा चावला, नेहा काशवानी, लोकेश अग्रवाल, उत्कर्ष चांडक, हनी वाधवानी, प्रशांत मथानी शामिल थे। कार्यक्रम की संयोजक नेहा जोतवानी सभी उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया और सम्मानित वक्ताओं के योगदान की सराहना की।
- Log in to post comments