तीरंदाजों का हौसला बढ़ाने पहुंचे - सुशील सन्नी अग्रवाल

Sushil Sunny Agarwal arrived to encourage the archers, Chhattisgarh Building and Other Construction Workers Welfare Board, Senior State Level Archery Competition organized at the outdoor stadium of Budhapara, Raipur South Assembly Constituency, Sports and Youth Welfare Department, Government of Chhattisgarh, Khabargali.

सीनियर राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन

रायपुर (khabargali) रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के बुढ़ापारा के आउटडोर स्टेडियम, में सीनियर राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा किया गया था। जिसमे राज्य भर के खिलाड़ी पहुंचे हुए थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप मे श्री सुशील सन्नी अग्रवाल, छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल उपस्थित थे।

Sushil Sunny Agarwal arrived to encourage the archers, Chhattisgarh Building and Other Construction Workers Welfare Board, Senior State Level Archery Competition organized at the outdoor stadium of Budhapara, Raipur South Assembly Constituency, Sports and Youth Welfare Department, Government of Chhattisgarh, Khabargali.

श्री अग्रवाल ने आर्चरी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहां की तीरंदाजी का खेल अति प्राचीन खेलों में से एक है आज भी हमारे युवा साथियों के बीच इस खेल की लोकप्रियता है। श्री अग्रवाल ने सभी खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दिए। इस अवसर पर श्री कैलाश मुरारका , अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ आर्चरी एसोसिएशन, श्री आयुष, श्री भावेश सहित भारी संख्या में खिलाड़ीगण मौजूद रहे।

 

Category