टॉयलेट जाने की सजा, शिक्षिका ने मासूम को डंडे से पीटा, 100 बार उठक-बैठक भी

 As punishment for going to the toilet, the teacher beat the innocent child with a stick and also made him do 100 sit-ups Ambikapur news hindi News big news khabargali  hindi News big news latest News khabargali

अंबिकापुर (Khabargali) सरगुजा जिले के सीतापुर विकासखंड अंतर्गत प्रतापगढ़ स्थित डीएवी स्कूल की शिक्षिका ने दूसरी कक्षा की एक छात्रा से क्रूरता की। टॉयलेट जा रही छात्रा को रास्ते में रोककर उसे कक्षा में लाया। फिर 2 डंडे मारे और 100 बार उठक-बैठक करने की सजा दी। छात्रा ने 100 बार उठक-बैठक लगाई, अब वह अपने पैरों पर खड़ी भी नहीं हो पा रही है।

छात्रा का पिता उसे गोद में लेकर शुक्रवार को एसपी कार्यालय पहुंचा। उसने शिक्षिका पर कार्रवाई की मांग की है। सीतापुर विकासखंड के प्रतापगढ़ स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल की कक्षा दूसरी की छात्रा समृद्धि गुप्ता (7) की शिक्षिका नम्रता गुप्ता ने डंडे की पिटाई कर दी। इसके बाद 100 बार उठक-बैठक भी करवाई गई। 

शिक्षिका की बेरहमीपूर्वक सजा से छात्रा अब अपने पैरों पर भी खड़ी नहीं हो पा रही है।

पिता ने शुक्रवार को बेटी को लेकर अंबिकापुर के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचा। यहां डॉक्टर ने बताया कि मसल्स में खिंचाव है, इस वजह से यह स्थिति बनी है। बेटी को गोद में लेकर पिता एसपी कार्यालय पहुंचा था। उसने व छात्रा ने शिक्षिका नम्रता गुप्ता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

बड़े पिता के घर रहकर करती है पढ़ाई

छात्रा के पिता ने बताया कि वह अंबिकापुर में रहकर काम करता है। जबकि बेटी उसके बड़े भाई ग्राम गुतुरमा निवासी अनुराग गुप्ता के घर रहकर पढ़ती है। जब बेटी दर्द से कराहने लगी तो भाई के कॉल करने पर वह उसे यहां लेकर पहुंचा है। उसने बताया कि मामले की शिकायत डीएव्ही स्कूल के प्रिंसिपल से भी की थी। लेकिन शिक्षिका ने उठक-बैठक कराने की बात से इनकार कर दिया। वहीं डीईओ का कहना है कि उन्हें ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर जांच कराई जाएगी।

छात्रा बोली- टॉयलेट जा रही थी तो दी सजा

छात्रा ने बताया कि वह टॉयलेट जा रही थी। इस दौरान शिक्षिका ने उसे देख लिया और पूछा कि कहां जा रही हो? जब उसने कहा कि टॉयलेट जा रही है तो शिक्षिका उसे कक्षा में ले गई। यहां उसने उसे 2 डंडे मारे और 100 बार उठक-बैठक करने कहा। शिक्षिका के कहने पर उसने 100 बार उठक-बैठक लगाई, लेकिन डंडे से पिटाई व सजा पूरी करने से वह अब खड़ी भी नहीं हो पा रही है। उसे बहुत दर्द हो रहा है।

Category