उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने किया प्रत्याशी का ऐलान, सुनील सोनी से भिड़ेंगे आकाश शर्मा

Congress announces candidate for by-election, Akash Sharma will contest against Sunil Soni  cg news cg big news politics news khabargli

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण उपचुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने तैयारी तेज कर दी है। भाजपा ने सुनील सोनी को मैदान में उतारा है, तो वहीं कांग्रेस ने भी प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है, कांग्रेस ने रायपुर दक्षिण की सीट से आकाश शर्मा पर भरोसा जताते हुए उम्मीदवार बनाया है।

जानें कौन है आकाश शर्मा 

आकाश फिलहाल यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं। भूपेश बघेल के करीबी माने जाने वाले आकाश शर्मा, कांग्रेस के सीनियर नेता राजेश तिवारी के दामाद हैं। आकाश शर्मा की शिक्षा रायपुर में हुई है। स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद रायपुर के महाराजा अग्रसेन अंतरराष्ट्रीय महाविद्यालय से वर्ष 2017 तक बी.कॉम और उसके बाद एम.कॉम की परीक्षा पास की।

बता दें कि नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे, युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा और कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल के बीच में से किसी एक को प्रत्याशी बनाये जाने को लेकर चर्चाएं तेज थी। वहीं आकाश शर्मा के नाम पर मुहर लग गई है। रायपुर दक्षिण विधान सभा उप चुनाव के लिए नामंकन फार्म दाखिल करने कि अंतिम तारीख 25 अक्टूबर है। 13 नवंबर को वोट डाले जायेंगे और 23 नवंबर को मतगणना होगी।

Category