
बहराइच (खबरगली) उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में प्रशासन ने एक हैरान करने वाला मामला उजागर किया। पयागपुर तहसील के पहलपुरवा गांव में अवैध मदरसे पर छापेमारी के दौरान टॉयलेट में 40 नाबालिग छात्राएं बंद मिलीं। इनकी उम्र 7 से 14 साल के बीच बताई जा रही है। प्रशासन को इस तीन मंजिला इमारत में एक मदरसे के संचालन के बारे में बार-बार शिकायतें मिल रही थीं।
पयागपुर एसडीएम के नेतृत्व में टीम जब मदरसे पहुंची तो संचालक खलील अहमद ने उन्हें रोकने की कोशिश की। बाद में तलाशी के दौरान छत पर बने शौचालय का दरवाजा बाहर से बंद पाया गया। दरवाजा खोलने पर 40 डरी-सहमी बच्चियां अंदर मिलीं। खलील ने सफाई दी कि छात्राएं घबरा गई थीं, इसलिए उन्हें टॉयलेट में बंद कर दिया। खलील ने लड़कियों के प्रवेश पत्र दिखाए, शिक्षण स्टाफ का विवरण नहीं दे पाया।
मदरसा सील किया
प्रशासन ने मदरसा सील कर छात्राओं को उनके घर भेज दिया। डीएम अक्षय त्रिपाठी ने कहा कि अब तक किसी अन्य गैरकानूनी गतिविधि का सबूत नहीं मिला है, लेकिन जांच चल रही है और दोषियों पर सख्त कदम उठाए जाएंगे। साल 2023 के सर्वे में जिले में 495 मदरसे बिना मान्यता के पाए गए थे।
- Log in to post comments